नई दिल्ली: मानसून कभी भी दस्तक दे सकती है. इसे देखते हुए द्वारका उपनगरी में वाटर लॉगिंग और सीवरों के ओवरफ्लो होने की समस्या से बचाव के लिए एमसीडी ने सीवरों की सफाई का काम शुरू किया है. जिससे कि बारिश का पानी आसानी से निकल सके. द्वारका सेक्टर छह में एमसीडी कर्मी सीवर के कचड़ों को निकाल कर इनकी सफाई में लगे हुए हैं.
सीवरों के जाम होने की स्थिति में बारिश का पानी निकल नहीं पाता है, जिससे बारिश के पानी के साथ सीवरों का गन्दा पानी भी सड़कों पर जमा हाे जाता है जिस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पिछली बार बारिश के मौसम में कई सोसाइटियों में पानी भर जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. जिसे देखते हुए, इस बार समय रहते एमसीडी इन सीवरों की सफाई करवा कर वाटर लॉगिंग की समस्या से निजात पाने की कोशिश में जुट गई है.
एमसीडी की ये कवायद कितनी कारगर होगी ये तो आने वाले वक्त में बारिश के बाद पता चलेगा. फिलहाल एमसीडी द्वारका की सड़कों और सोसाइटियों को डूबने से बचाने की तैयारी में लगी. सीवरों की सफाई करवायी जा रही है.