नई दिल्ली: ओखला के शाहीन बाग में उठ रहा जन सैलाब नागरिकता संशोधन कानून(CAA) और नेशनल रजिस्चर ऑफ सिटीजन (NRC) के खिलाफ आवाज बुलंद करते नजर आ रहा है. शाहीन बाग में बीती सोमवार रात उमड़ा जनसैलाब इसका एक जीता जागता सबूत है. करीब 2 लाख से ऊपर लोंगों ने नागिकता संशोधन कानून के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए 5 किलोमीटर लंबा तिरंगा हाथों में लिये प्रदर्शन किया.
गली और मोहल्ले में दिखा हुजूम
दरअसल, शाहीन बाग और जामिया युनीवर्सिटी में चल रहा प्रदर्शन पहले से ज्यादा क्रंतिकारी हो गया है. यहां करीब 2 लाख लोगों ने शाहीन बाग प्रदर्शन में हिस्सा लिया और इस कानून के खिलाफ जमकर विरोध किया. इस दौरान लोगों का हुजूम हर गली और मोहल्ले से निकलता दिखाई दिया और ये लोग आजादी के नारों के साथ आगे बढ़ते गए.
महिलाओं ने की जमकर नारेबाजी
शाहीन बाग के करीब के तमाम इलाकों से लोग रात प्रदर्शन में शामिल हुये और इन लोगों ने जमकर गली-गली जाकर नारेबीजी भी की. इस दौरान 2 लाख लोग धरने में शामिल होने शाहीन बाग पहुंचे और वहां बैठी महिलाओं ने नागरिकता कानून के खिलाफ नारे लगाये.
5 किमी लंबा तिरंगा निकाल कर दिया नागरिकता का संदेश
इस दौरान कुछ लोग नारेबाजी करते दिखाई दिये तो वहीं कुछ ने शांति के साथ प्रोटेस्ट कर 5 किमी तक लंबा झंडा लेकर रैली निकाली. कई अलग- अलग टुकड़ियों में लोग प्रदर्शन करने शाहीन बाग पहुंचे और सराकर के खिलाफ अपना आक्रोश दर्ज किया.
जाम की पैदी हुई स्थिति
बढ़ती भीड़ की वजह से सड़क पर जाम लग गया. प्रोटेस्ट में शामिल होने के लिये लोगों ने हाथों में पोस्टर और हाथ में तिरेंगा लेकर विरोध दिखाया तो वहीं कुछ लोगों ने कैंडिल हाथ में लेकर प्रदर्शन में हिस्सा लिया.
आपको बता दें कि ये प्रोटेस्ट पिछले एक महिने से लगातार और ये लोग लगातार इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. मानों मोदी सराकर में आने के बाद ये पहला ऐसा विरोध- प्रदर्शन है जो इतने बड़े पैमाने में हो रहा है.