ETV Bharat / state

CAA के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन जारी, भारी तादाद में पहुंच रहे लोग - सीएए

दिल्ली के शाहीन बाग में सोमवार को सीएए और एनआरसी के विरोध में लोगों ने हाथों में 5 किलोमीटर लंबा तिरंगा लिये प्रदर्शन किया. दो लाख से ऊपर की संख्या में लोग रात को सड़क पर निकले और विरोध जताया.

massive protest raised in shaheen bagh against CAA and NRC
CAA के खिलाफ शाहीन बाग में उमड़ा जनसैलाब
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 10:07 AM IST

नई दिल्ली: ओखला के शाहीन बाग में उठ रहा जन सैलाब नागरिकता संशोधन कानून(CAA) और नेशनल रजिस्चर ऑफ सिटीजन (NRC) के खिलाफ आवाज बुलंद करते नजर आ रहा है. शाहीन बाग में बीती सोमवार रात उमड़ा जनसैलाब इसका एक जीता जागता सबूत है. करीब 2 लाख से ऊपर लोंगों ने नागिकता संशोधन कानून के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए 5 किलोमीटर लंबा तिरंगा हाथों में लिये प्रदर्शन किया.

CAA के खिलाफ शाहीन बाग में उमड़ा जनसैलाब

गली और मोहल्ले में दिखा हुजूम
दरअसल, शाहीन बाग और जामिया युनीवर्सिटी में चल रहा प्रदर्शन पहले से ज्यादा क्रंतिकारी हो गया है. यहां करीब 2 लाख लोगों ने शाहीन बाग प्रदर्शन में हिस्सा लिया और इस कानून के खिलाफ जमकर विरोध किया. इस दौरान लोगों का हुजूम हर गली और मोहल्ले से निकलता दिखाई दिया और ये लोग आजादी के नारों के साथ आगे बढ़ते गए.

महिलाओं ने की जमकर नारेबाजी
शाहीन बाग के करीब के तमाम इलाकों से लोग रात प्रदर्शन में शामिल हुये और इन लोगों ने जमकर गली-गली जाकर नारेबीजी भी की. इस दौरान 2 लाख लोग धरने में शामिल होने शाहीन बाग पहुंचे और वहां बैठी महिलाओं ने नागरिकता कानून के खिलाफ नारे लगाये.

5 किमी लंबा तिरंगा निकाल कर दिया नागरिकता का संदेश
इस दौरान कुछ लोग नारेबाजी करते दिखाई दिये तो वहीं कुछ ने शांति के साथ प्रोटेस्ट कर 5 किमी तक लंबा झंडा लेकर रैली निकाली. कई अलग- अलग टुकड़ियों में लोग प्रदर्शन करने शाहीन बाग पहुंचे और सराकर के खिलाफ अपना आक्रोश दर्ज किया.

जाम की पैदी हुई स्थिति
बढ़ती भीड़ की वजह से सड़क पर जाम लग गया. प्रोटेस्ट में शामिल होने के लिये लोगों ने हाथों में पोस्टर और हाथ में तिरेंगा लेकर विरोध दिखाया तो वहीं कुछ लोगों ने कैंडिल हाथ में लेकर प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

आपको बता दें कि ये प्रोटेस्ट पिछले एक महिने से लगातार और ये लोग लगातार इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. मानों मोदी सराकर में आने के बाद ये पहला ऐसा विरोध- प्रदर्शन है जो इतने बड़े पैमाने में हो रहा है.

नई दिल्ली: ओखला के शाहीन बाग में उठ रहा जन सैलाब नागरिकता संशोधन कानून(CAA) और नेशनल रजिस्चर ऑफ सिटीजन (NRC) के खिलाफ आवाज बुलंद करते नजर आ रहा है. शाहीन बाग में बीती सोमवार रात उमड़ा जनसैलाब इसका एक जीता जागता सबूत है. करीब 2 लाख से ऊपर लोंगों ने नागिकता संशोधन कानून के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए 5 किलोमीटर लंबा तिरंगा हाथों में लिये प्रदर्शन किया.

CAA के खिलाफ शाहीन बाग में उमड़ा जनसैलाब

गली और मोहल्ले में दिखा हुजूम
दरअसल, शाहीन बाग और जामिया युनीवर्सिटी में चल रहा प्रदर्शन पहले से ज्यादा क्रंतिकारी हो गया है. यहां करीब 2 लाख लोगों ने शाहीन बाग प्रदर्शन में हिस्सा लिया और इस कानून के खिलाफ जमकर विरोध किया. इस दौरान लोगों का हुजूम हर गली और मोहल्ले से निकलता दिखाई दिया और ये लोग आजादी के नारों के साथ आगे बढ़ते गए.

महिलाओं ने की जमकर नारेबाजी
शाहीन बाग के करीब के तमाम इलाकों से लोग रात प्रदर्शन में शामिल हुये और इन लोगों ने जमकर गली-गली जाकर नारेबीजी भी की. इस दौरान 2 लाख लोग धरने में शामिल होने शाहीन बाग पहुंचे और वहां बैठी महिलाओं ने नागरिकता कानून के खिलाफ नारे लगाये.

5 किमी लंबा तिरंगा निकाल कर दिया नागरिकता का संदेश
इस दौरान कुछ लोग नारेबाजी करते दिखाई दिये तो वहीं कुछ ने शांति के साथ प्रोटेस्ट कर 5 किमी तक लंबा झंडा लेकर रैली निकाली. कई अलग- अलग टुकड़ियों में लोग प्रदर्शन करने शाहीन बाग पहुंचे और सराकर के खिलाफ अपना आक्रोश दर्ज किया.

जाम की पैदी हुई स्थिति
बढ़ती भीड़ की वजह से सड़क पर जाम लग गया. प्रोटेस्ट में शामिल होने के लिये लोगों ने हाथों में पोस्टर और हाथ में तिरेंगा लेकर विरोध दिखाया तो वहीं कुछ लोगों ने कैंडिल हाथ में लेकर प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

आपको बता दें कि ये प्रोटेस्ट पिछले एक महिने से लगातार और ये लोग लगातार इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. मानों मोदी सराकर में आने के बाद ये पहला ऐसा विरोध- प्रदर्शन है जो इतने बड़े पैमाने में हो रहा है.

Intro:नई दिल्ली। औखला के शाइन बाग में उठ रहा जन सैलाब CAA और NRC के खिलाफ आवाज़ बुलंद करते नज़र आ रहा हैं । शाइन बाग में रात उमड़ा जनसैलाब इसका एक जीता जागता सबूत है। करीब 2 लाख से उपर लोंगों ने नागिकता संशोधन कानून के खिलाफ एकजुटता दिखते हुये तिरंगे रंग के झंडे के साथ 5 किमी तक की रैली निकाली।Body:दरअसल शाइन और जामिया युनीवर्सिटी पर चल रहा प्रदर्शन पहले से ज्यादा क्रंतिकारी हो गया है यहां करीब 2 लाख लोगों ने शाइन बाग प्रदर्शन में हिस्सा लिया और इस काले कानून के खिलाफ जमकर विरोध किया। इस दौरान लोगों का हूजूम हर गली मोहल्ले से निकलता दिखाई दिया और ये लोग आज़ादी के नारेों के साथ आगे बढ़ते दिखाई पड़े।
शाइन बाग की गलियां जनसैलाब से लबालब भरीं
शाइन बाग के करीब के तमाम इलाकों से लोग रात प्रदर्शन में शामिल हुये और इन लोगों ने जमकर गली - गली जाकर नारेबीज़ी भी की। करीब इस दोरान 2 लाख लोग धरने में शामिल होने शाइन बाग पहुंचे और वहां बैठी महिलाओं का समर्थन कर नागरिकता कानून के खिलाफ नारे लगाये।

5 किमी लंबा तिरंगा निकाल कर दिया नागरिकता का संदेश

यहां इस दौरान कुछ लोग नारेबाज़ी करते दिखाई दिये तो वहीं कुछ ने शांति के साथ प्रोटेस्ट कर 5 किमी तक लंबा झंडा लेकर रैली निकाली।इस दोरान कई अलग- अलग टुकड़ियों में लोग प्रदर्शन कर शाइन बाग पहुंचे और सराकर के खिलाफ अपना आक्रोश दर्ज किया।

लोगों के जाम से झूझना पड़ा
इस दौरान लोग गली गली से निकलते दिखाई दिये तो बढ़ती भीड़ के कारण वहां जाम लग गया। प्रोटेस्ट में शामिल होने के लिये लोगों ने हाथों में पोस्टर , और हाथ में तिरेंगे झंडे लेकर विरध दिखाया तो वहीं कुछ लोगों ने कैंडिल हाथ में लेकर प्रदर्शन में हिस्सा लिया।Conclusion:आपको बता दें कि यह प्रोटेस्ट पिछले 1 महिने से लगातार चल रहा है और ये लोग बराबर इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। मानों मोदी सराकर में आने के बाद ये पहला ऐसा विरोध- प्रदर्शन है जो इतनी संख्या में और इतने व्यापक तरीके से बराबर प्रदर्शन चल रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.