नई दिल्ली: मदर्स डे को लेकर द्वारका सेक्टर 6 के मणिपाल हॉस्पिटल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में बच्चों के साथ उनकी मां शामिल हुई. इस कार्यक्रम में कारगिल में शहीद हुए आर्मी ऑफिसर मेजर की पत्नी और आर्मी ऑफिसर कैप्टन की मां को सम्मान दिया गया. वहीं, गोद में बच्चे को लेकर महिलाओं ने रैंप पर वॉक किया.
इस अवसर पर गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर ने कई तरह की अलग-अलग जानकारियां दी. किस तरह मां अपने बच्चे को केयर कर सकती है और अपने लाइफस्टाइल को भागदौड़ की जिंदगी में सही कर सकती है. डॉक्टर लीना श्रीधर ने कहा की यदि मां स्वस्थ है, तो बच्चे स्वस्थ होते हैं और पूरा परिवार स्वस्थ होता है. इसलिए स्ट्रेस को दूर करने के लिए और अपने हेल्थ को ठीक रखने के लिए माओं को भी अपने ऊपर ध्यान देना पड़ेगा. इस कार्यक्रम का आयोजन इसलिए भी किया गया कि उन्हें भी कुछ समय अपने आपको खुशियां देने के लिए समय मिल सके.
कारगिल में शहीद कैप्टन की मां स्वपना रॉय ने कहा की मदर्स डे पर ही मां का सम्मान जरूरी नहीं है, बच्चों को हमेशा मां का ध्यान रखना चाहिए. कारगिल शहीद मेजर की पत्नी उर्मिला ने कहा कि सिर्फ मां का सम्मान देने से काम नहीं चलता है, बल्कि जितना ध्यान मां अपने बच्चों का रखती है, उतना ही सम्मान और ध्यान बाद में बच्चों को भी अपनी मां का रखना चाहिए. तभी हम सही तरीके से मदर्स डे को सेलिब्रेट कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें : सोसाइटी की लिफ्ट में युवकों ने बच्ची को चाकू दिखाकर डराया, घटना सीसीटीवी में कैद