नयी दिल्ली: पार्किंग को लेकर द्वारका सेक्टर-6 स्थित मांगलिक अपार्टमेंट के सुरक्षाकर्मी से मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले में द्वारका साउथ थाना पुलिस ने आरोपी साहिल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस का बयान: द्वारका के पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दक्षिण पुलिस थाने में रविवार को रात्रि 12 बजकर चार मिनट पर एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें द्वारका के सेक्टर छह के मंगलिक अपार्टमेंट में एक झगड़े की सूचना दी गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि सुरक्षाकर्मी सदाशिव झा को पार्किंग के विवाद को लेकर साहिल नाम के व्यक्ति ने कथित तौर पर पीटा था. सुरक्षाकर्मी की मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें सामने आया कि उसे बायीं भौंह पर चोट आई है. कोहनी और कंधे पर भी गंभीर चोट लगी है. जिसे इलाज के लिए इंदिरा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आरोपी पर FIR दर्ज: फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी साहिल के खिलाफ कई धराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. आरोपी की मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है. पुलिस मौके पर मौजूद लोगों से भी पुछताछ कर रही है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि मारपीट के वक्त उसे रोकने की कोशिश की गई, लेकिन आरोपी नहीं रूका और सबको देख लेने की धमकी देने लगा.
यह भी पढ़ें- Noida Crime: रेस्टोरेंट में ग्राहक को पीटने का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस
ये भी पढ़ें : Delhi crime: गोगी गिरोह के बदमाश को स्पेशल सेल ने एनकाउंटर के बाद किया गिरफ्तार