नई दिल्लीः सरिता विहार बीएमडब्ल्यू एक्सीडेंट मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी कुलदीप बिधूड़ी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें सरीता विहार क्षेत्र में मंगलवार-बुधवार की रात बीएमडब्ल्यू कार में जन्मदिन मना रहे युवकों को मना करने पर चालक ने पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी थी, जिसमें एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया था.
इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी की पुष्टि साउथ ईस्ट जिले के डीसीपी आरपी मीणा ने की है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी PGDAV कॉलेज से ग्रेजुएट है और लॉ कर रहा है. आरोपी कुलदीप का ही जन्मदिन था और उसी ने पुलिसवालों से बहस की थी, जिसके बाद तैश में आकर उसने पुलिसकर्मी जितेंद्र को टक्कर मार दी थी. जिसके बाद पुलिस वाले की दोनो पैरों में फ्रेक्चर हुए हैं.
आरोपी जेजे कॉलोनी मदनपुर खादर में जिम चलाता है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी कुलदीप विधुड़ी आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई CYSS से साल 2015 में डूसू चुनाव भी लड़ चुका है और तीसरी पोजिशन में आया था. आरोपी के खिलाफ 2015 में लाजपत नगर और साउथ कैंपस थाने में भी मामला दर्ज हो चुका है.