नई दिल्ली: छावला थाना की पुलिस टीम ने शराब तस्करी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है जिसके बाद से 100 क्वार्टर शराब बरामद की गई.
जर्मन नगर इलाके में बेच रही थी शराब
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, छावला थाना एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा की देख-रेख कॉन्स्टेबल देवेंद्र अपनी बीट एरिया में पेट्रोलिंग कर रहे थे. खैरा गांव पहुंचने पर कॉन्स्टेबल को सीक्रेट इंफॉर्मेशन मिली कि एक महिला जर्मन नगर इलाके में अवैध शराब बेच रही है. इस सूचना पर कॉन्स्टेबल ने मौके पर पहुंचकर महिला को पकड़ लिया और उसके पास से 100 क्वार्टर देसी शराब बरामद की गई.
100 क्वार्टर देसी शराब की गई बरामद
इस बारे में पुलिस स्टेशन में सूचना दी गई जिसके बाद हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र और लेडी कॉन्स्टेबल पूजा ने मौके पर पहुंचकर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया.