नई दिल्लीः कीर्ति नगर इलाके में गुरुवार देर रात कबाड़ के गोदाम में लगी आग के चलते जिन तीन लोगों की मौत हो गई थी. उनमें से 8 वर्षीय राजेश की मां इस अग्निकांड को साजिश का नाम दे रही है. जिसमें उनका कहना है कि यह आग दुश्मनीवश उनके गांव के एक व्यक्ति ने लगाई है, जो रिश्ते में उनका ससुर भी लगता है.
मृतक बच्चे की मां मनोरमा ने बताया कि उस आग से वह सिर्फ अपना एक ही बच्चा बचा पाए, जबकि दूसरा बच्चा झुलस कर मर गया. इस अग्निकांड के पीछे वह अपने गांव के उस व्यक्ति को जिम्मेदार मानती हैं जो, रिश्ते में उनका ससुर भी लगता था.
मनोरमा के अनुसार गुरुवार शाम उस व्यक्ति ने धमकी दी थी, जिसमें उसने कहा था कि आज झुग्गी जानी है तो जानी है. इसके अलावा हादसे के बाद से वह गायब है, जिसके चलते मनोरमा आरोप लगा रही हैं कि आग उसी व्यक्ति ने लगाई है.
मनोरमा का आरोप खड़े कर रहा है सवाल
हालांकि यह आग कैसे लगी अभी तक इन कारणों का पता नहीं चल पाया है. जहां एक तरफ इस अग्निकांड का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ मनोरमा का यह आरोप कई सवाल खड़े कर रहा है. अब देखना यह होगा कि इस मामले को पुलिस किस तरह से सुलझती है.
यह भी पढ़ेंः-कीर्ति नगर में आग लगने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत, कई झुग्गियां जलकर राख