ETV Bharat / state

कीर्ति नगर अग्निकांडः मृतक राजेश की मां ने लगाया साजिश का आरोप - कीर्ति नगर आग साजिश

कीर्ति नगर में लगी आग में जिन तीन लोगों की मौत हो गई थी, उनमें से 8 वर्षीय राजेश की मां इस अग्निकांड को साजिश का नाम दे रही हैं.

kirti nagar fire conspiracy
कीर्ति नगर अग्निकांड
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 7:26 PM IST

नई दिल्लीः कीर्ति नगर इलाके में गुरुवार देर रात कबाड़ के गोदाम में लगी आग के चलते जिन तीन लोगों की मौत हो गई थी. उनमें से 8 वर्षीय राजेश की मां इस अग्निकांड को साजिश का नाम दे रही है. जिसमें उनका कहना है कि यह आग दुश्मनीवश उनके गांव के एक व्यक्ति ने लगाई है, जो रिश्ते में उनका ससुर भी लगता है.

कीर्ति नगर अग्निकांड में साजिश का आरोप...

मृतक बच्चे की मां मनोरमा ने बताया कि उस आग से वह सिर्फ अपना एक ही बच्चा बचा पाए, जबकि दूसरा बच्चा झुलस कर मर गया. इस अग्निकांड के पीछे वह अपने गांव के उस व्यक्ति को जिम्मेदार मानती हैं जो, रिश्ते में उनका ससुर भी लगता था.

मनोरमा के अनुसार गुरुवार शाम उस व्यक्ति ने धमकी दी थी, जिसमें उसने कहा था कि आज झुग्गी जानी है तो जानी है. इसके अलावा हादसे के बाद से वह गायब है, जिसके चलते मनोरमा आरोप लगा रही हैं कि आग उसी व्यक्ति ने लगाई है.

मनोरमा का आरोप खड़े कर रहा है सवाल

हालांकि यह आग कैसे लगी अभी तक इन कारणों का पता नहीं चल पाया है. जहां एक तरफ इस अग्निकांड का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ मनोरमा का यह आरोप कई सवाल खड़े कर रहा है. अब देखना यह होगा कि इस मामले को पुलिस किस तरह से सुलझती है.

यह भी पढ़ेंः-कीर्ति नगर में आग लगने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत, कई झुग्गियां जलकर राख

नई दिल्लीः कीर्ति नगर इलाके में गुरुवार देर रात कबाड़ के गोदाम में लगी आग के चलते जिन तीन लोगों की मौत हो गई थी. उनमें से 8 वर्षीय राजेश की मां इस अग्निकांड को साजिश का नाम दे रही है. जिसमें उनका कहना है कि यह आग दुश्मनीवश उनके गांव के एक व्यक्ति ने लगाई है, जो रिश्ते में उनका ससुर भी लगता है.

कीर्ति नगर अग्निकांड में साजिश का आरोप...

मृतक बच्चे की मां मनोरमा ने बताया कि उस आग से वह सिर्फ अपना एक ही बच्चा बचा पाए, जबकि दूसरा बच्चा झुलस कर मर गया. इस अग्निकांड के पीछे वह अपने गांव के उस व्यक्ति को जिम्मेदार मानती हैं जो, रिश्ते में उनका ससुर भी लगता था.

मनोरमा के अनुसार गुरुवार शाम उस व्यक्ति ने धमकी दी थी, जिसमें उसने कहा था कि आज झुग्गी जानी है तो जानी है. इसके अलावा हादसे के बाद से वह गायब है, जिसके चलते मनोरमा आरोप लगा रही हैं कि आग उसी व्यक्ति ने लगाई है.

मनोरमा का आरोप खड़े कर रहा है सवाल

हालांकि यह आग कैसे लगी अभी तक इन कारणों का पता नहीं चल पाया है. जहां एक तरफ इस अग्निकांड का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ मनोरमा का यह आरोप कई सवाल खड़े कर रहा है. अब देखना यह होगा कि इस मामले को पुलिस किस तरह से सुलझती है.

यह भी पढ़ेंः-कीर्ति नगर में आग लगने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत, कई झुग्गियां जलकर राख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.