नई दिल्ली: 22 साल पहले 1999 में कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों और अधिकारियों के परिवारवालों को द्वारका में कारगिल अपार्टमेंट 2001 में अलॉट किया गया था. कारगिल में शहीद हुए योद्धाओं को सोमवार को याद किया गया.
सबसे पहले यहां सभी ने हवन किया और फिर शहीदों के लिए प्रार्थना की गई. प्रार्थना में कहा गया कि शहीद सदा अमर रहें और जो जवान बॉर्डर पर तैनात हैं, वह भी हौसले के साथ ड्यूटी करते रहें.
पढ़ें: कारगिल की 22वीं वर्षगांठ, लोक सभा में शहीदों को श्रद्धांजलि
पढ़ें: विजय दिवस : सेना ने कारगिल तक 400 किलोमीटर की बाइक रैली निकाली
बता दें कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी ने कारगिल शहीदों के परिवार वालों के लिए द्वारका में 'कारगिल अपार्टमेंट' अलॉट किया था, तब से हर साल यहां पर कारगिल दिवस के अवसर पर हवन करके शहीदों को याद किया जाता है.