नई दिल्ली: जेएनयू में अभी भी लगातार रजिस्ट्रेशन को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है और शुक्रवार की शाम को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से एक प्रोटेस्ट का आयोजन किया. जिसमें काफी संख्या में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
ABVP ने की शांति की मांग
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने शांति व्यवस्था की मांग की है. साथ ही दिल्ली पुलिस से अपील कर कहा कि दिल्ली पुलिस जल्द ही जेएनयू में शांति व्यवस्था कायम करें. लेकिन अभी भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर दोनों पक्षों की तरफ से जारी है.
आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी
लेफ्ट विंग कार्यकर्ता लगातार इस हिंसा में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं की शामिल होने की बात कह रहे हैं. अब जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि इस हिंसा का मुख्य आरोपी कौन है. हालांकि दिल्ली पुलिस ने कुछ लोगों की पहचान की है, लेकिन अभी दिल्ली पुलिस किसी को भी गिरफ्तार नहीं करेगी.
जेएनयू में हुई थी हिंसा
आपको बता दें कि जेएनयू में बीते दिनों रजिस्ट्रेशन को लेकर एबीवीपी और लेफ्ट के बीच मारपीट हुई थी. जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए थे. उनका इलाज एम्स ट्रॉमा सेंटर में चल रहा था और डॉक्टरों ने उन्हें दूसरे दिन अस्पताल से डिसचार्ज कर दिया था.