नई दिल्ली: जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना (Jai Bhim Chief Minister Pratibha Vikas Yojana) के तहत कोचिंग कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. बहुत जल्द ऑफलाइन या ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से उनकी कोचिंग दोबारा शुरू होने वाली है. यह निर्णय दिल्ली सरकार के SC-ST-OBC कल्याण विभाग के मंत्री श्री राजेंद्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान लिया गया. इस बैठक में SC-ST-OBC कल्याण विभाग के सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
जल्द शुरू होंगी छात्रों की क्लासेस
दिल्ली सचिवालय (Delhi Secretariat) में शुक्रवार को हुई इस बैठक में मंत्री श्री गौतम ने जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के तहत दोबारा क्लासेस शुरू करने की संभावनाओं पर अधिकारियों से चर्चा की. उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जब बाकी बच्चे लगातार कोचिंग क्लासेज ले रहे हैं ऐसे में इस योजना के लाभार्थी छात्र पीछे नहीं छूटना चाहिए.
अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड-19 मानको का ध्यान रखते हुए ऑफलाइन क्लासेस लगाने की संभावनाएं तलाशी जाए. मंत्री श्री गौतम ने कहा कि अगर ऑफलाइन फिजिकल क्लास लगाना संभव ना हो ऐसे में ऑनलाइन क्लासेस के जरिए बच्चों की कोचिंग शुरु की जाए.
ये भी पढ़ें- केजरीवाल सरकार ने बढ़ाया मजदूरों का न्यूनतम वेतन, नई दरें एक अप्रैल से लागू
निगरानी समिति के जरिए रखी जाएगी नजर
हालांकि उन्होंने कहा कि ऑनलाइन क्लासेज में किसी प्रकार का फर्जीवाड़ा ना हो पाए इसके लिए निगरानी समिति के जरिए नजर रखी जाएगी. मंत्री श्री गौतम ने कहा कि यदि ऑनलाइन कोचिंग क्लासेज शुरू की जाती है तो पढ़ाई की गुणवत्ता बनी रहे और यह सुनिश्चित किया जाए कि बच्चे वाकई में ऑनलाइन क्लास में भाग ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि योजना के तहत यह भी प्रावधान है कि अभ्यर्थी एंपेनल्ड संस्थानों के अलावा बड़े कोचिंग संस्थानों में भी एडमिशन ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया ने Delhi Sports University के प्रगति की समीक्षा की
अगले हफ्ते फिर बुलाई बैठक
योजना के तहत कोचिंग क्लासेस शुरू करने के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच पड़ताल करने के निर्देश जारी करते हुए मंत्री श्री गौतम ने अगले हफ्ते इस विषय में दोबारा बैठक बुलाई है. उन्होंने कहा कि हमें कोरोनावायरस के साथ जीना सीखना होगा ताकि बच्चों के भविष्य निर्माण की प्रक्रिया में रुकावट ना पड़ जाए.