नई दिल्ली: द्वारका जिला के एएटीएस की पुलिस टीम ने हथियार सप्लाई करने और हथियार सप्लायर से हथियार खरीदने के एक मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने इस मामले में निखिल शर्मा और नदीम को पकड़ा है. इनको पकड़ने के लिए पुलिस टीम कई दिनों से लगी हुई थी और आखिरकार सफलता मिली.
डीसीपी द्वारका संतोष मीणा ने बताया की इनके पास से 4 पिस्टल और आधा दर्जन जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह यादव की देखरेख में इंस्पेक्टर रामकिशन, एसआई विकास कुमार, एएसआई विनोद कुमार, विनोद यादव, हेड कॉन्स्टेबल दिनेश, विजय आदि की टीम ने इस मामले का पता लगाते हुए हथियार सप्लायर को ट्रेप किया और साथ ही हथियार खरीदने वाले रिसीवर को भी पकड़ा.