नई दिल्ली: सरकार ने आखिरकार द्वारका उपनगरी की बहुप्रतीक्षित इंदिरा गांधी हॉस्पिटल की शुरुआत कर दी है. फिलहाल इस हॉस्पिटल में 250 बेड से शुरुआत की गई है. हालांकि यहां की क्षमता 900 बेड की है.
काफी समय से चल रहा था निर्माण
इस अस्पताल का निर्माण काफी समय से चल रहा था. इसे जल्दी शुरुआत करने की योजना थी. लेकिन इस कोरोना महामारी के दौरान अस्पतालों की कमी और पेशेंट के लिए बेड की कमी को देखते हुए द्वारका वासियों ने लगातार इसकी मांग शुरू कर दी थी. यहां के कई सामाजिक संगठनों ने भी किसके लिए प्रयास शुरू कर दिए थे.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर पर ऐतिहासिक फैसला सुनाने वाले जज धर्मवीर शर्मा नहीं रहे, कोरोना से हुई मौत
सामाजिक संगठनों ने लिखे थे पत्र
द्वारका फोरम के प्रेसिडेंट सुशील कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने भी इस संबंध में मेल के जरिए 16 अप्रैल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास पत्र भेजा था. इसके अलावा द्वारका के दूसरे संगठनों ने भी इसकी शुरुआत करने के लिए अपने अपनी तरफ से प्रयास किए थे. जिसका यह नतीजा रहा कि इस महामारी के दौरान दिल्ली सरकार पर दबाव बना और सरकार ने आखिरकार इस हॉस्पिटल की शुरुआत करने की घोषणा कर दी.