नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करने वाली संस्था वेदिका फाउंडेशन के सहयोग से द्वारका सेक्टर 14 मेट्रो स्टेशन पर महिलाओं का शहर दिल्ली एनसीआर विषय पर एक आर्ट वर्क तैयार किया गया. डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक विकास कुमार व मेट्रो की प्रथम महिला डॉक्टर शालिनी सिंह ने भारत के अलग-अलग हिस्से से आई महिला कलाकारों द्वारा बनाए गए इस आर्ट वर्क का उद्घाटन किया.
इस दौरान इन कलाकृतियों को बनाने वाली सभी महिला कलाकार भी उपस्थित रहीं और उन्हें सम्मानित किया गया. द्वारका सेक्टर 14 के मेट्रो स्टेशन की दीवार पर बनाई गई कलाकृतियों का लोकार्पण किया गया. अलग-अलग राज्यों से आई महिला कलाकारों द्वारा बनाई गई इन कलाकृतियों में महिला सशक्तीकरण को दर्शाया गया है.
ये भी पढ़ेंः International women's day: महिलाओं की आवाज़ बनीं अनीता भारद्वाज, कविताओं और सोहर ने दिलाई प्रसिद्धि
दिल्ली मेट्रो हर वर्ष 8 मार्च को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला सशक्तिकरण को लेकर ऐसे प्रयास करता रहता है. इस तरह के प्रयास महिलाओं की भागीदारी को दर्शाने की एक कोशिश होती है और इस तरह का आर्टवर्क इस बात का परिचायक है कि दिल्ली एनसीआर किस तरह से महिलाओं का महानगर प्रतीत होता है. जहां महिलाएं पूरी आजादी के साथ बिना किसी डर के दिल्ली एनसीआर में कहीं भी घूम सकती हैं. साथ ही इससे यह बात भी साबित होती है कि दिल्ली की अलग-अलग आयु वर्ग की महिलाएं दिल्ली के सार्वजनिक जीवन में लगातार अपनी पैठ बना रही हैं
इस मौके पर महिला यात्रियों और डीएमआरसी की महिला कर्मचारियों के लिए प्रश्न मंच और स्लोगन प्रतियोगिता के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इसके साथ ही वीमेन ऑफ दिल्ली मेट्रो विषय पर आधारित सोशल मीडिया कैंपेन भी चलाया गया जिसमें महिला यात्रियों ने अपनी यात्रा अनुभव को साझा किया कि दिल्ली मेट्रो ने उन्हें किस तरह से दिल्ली एनसीआर में आने जाने की आजादी दी है.