ETV Bharat / state

आरडब्ल्यूए ने दीपावली पर मजदूरों को सम्मानित किया, शॉल भेंट की - Dabri Mohan Nagar Colony

द्वारका विधानसभा वार्ड 30s डाबड़ी मोहन नगर कॉलोनी में सीवर की पाइप लाइन डालने का काम समय से पहले पूरा करने पर मजदूरों का स्वागत हुआ. आम आदमी पार्टी के मनोनीत पार्षद और RWA सदस्यों ने इन मजदूरों को दीपावली के मौके पर शॉल भेंट कर सम्मानित किया.

RWA honored the workers
मजदूरों को सम्मानित किया
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 4:23 PM IST

नई दिल्ली: दिवाली के मौके पर आम आदमी पार्टी के मनोनीत पार्षद और आरडब्ल्यूए (RWA ) सदस्यों ने जलबोर्ड की लाइन डाल रहे मजदूरों को सम्मानित किया. द्वारका विधानसभा वार्ड 30s मोहन नगर में 'आप' के मनोनीत पार्षद रामनिवास तंवर और आरडब्ल्यूए (RWA ) के लोगों ने कॉलोनी में सीवर की लाइन डाल रहे मजदूरों को मिले टारगेट के समय से पहले ही पूरा कार्य करने पर बधाई दी. उन्होंने इन मजदूरों को दीपावली के मौके पर सम्मानित किया.

दीपावली पर मजदूरों को सम्मानित किया

वर्षों बाद मोहन नगर कॉलोनी में दूसरी बार मजदूरों को सम्मान मिला

द्वारका विधानसभा वार्ड30s डाबड़ी मोहन नगर कॉलोनी में सीवर की पाइप लाइन डाली जा रही थी. आम आदमी पार्टी के मनोनीत पार्षद एवं RWA प्रधान रामनिवास तंवर ने ईटीवी भारत को बताया कि कॉलोनी में लेबर मजदूरों ने मेहनत करते हुए बड़ी तेजी से मिले हुए टॉरगेट के समय से पहले ही अपना काम पूरा कर दिया. इससे लोगों को बहुत खुशी हुई है. इसी खुशी में दीपावली के मौके पर मजदूरों को कॉलोनी की जनता ने अपने हाथों से सम्मानित करते हुए गर्म शॉल भेंट की है. वर्षों बाद मजदूरों को सम्मान मिला है. मोहन नगर की कॉलोनी अपनी परंपरा को निभा रही है. उम्मीद नहीं थी कोई मजदूरों को सम्मान देगा.



मेहनत का फल मिलता देख मजदूरों हुए खुश

वार्ड30s मोहन नगर कॉलोनी में रोड पर सीवर की पाइप लाइन डाल रहे मजूदर मेहनत से कार्य कर रहे थे. RWA की पूरी नजर उनके कार्यों पर थी. रिटायर्ड कर्नल पुष्कर्ण, RWA महासचिव ने बताया कि उनकी कॉलोनी में सीवर की लाइन डाली जा रही थी. टारगेट से पहले ही मजदूरों ने अपना काम पूरा करके दिखा दिया है. मजदूरों को भी उम्मीद नहीं थी कि कॉलोनी की जनता कोरोना काल में सम्मान की नजर से देखेगी. आज सभी मजदूरों को मनोनीत पार्षद रामनिवास तंवर, RWA की टीम ने दीपावली के मौके पर गर्म शॉल भेंट कर सम्मानित किया है. इस सम्मान से मजदूरों में खुशी की लहर दौड़ी है.

नई दिल्ली: दिवाली के मौके पर आम आदमी पार्टी के मनोनीत पार्षद और आरडब्ल्यूए (RWA ) सदस्यों ने जलबोर्ड की लाइन डाल रहे मजदूरों को सम्मानित किया. द्वारका विधानसभा वार्ड 30s मोहन नगर में 'आप' के मनोनीत पार्षद रामनिवास तंवर और आरडब्ल्यूए (RWA ) के लोगों ने कॉलोनी में सीवर की लाइन डाल रहे मजदूरों को मिले टारगेट के समय से पहले ही पूरा कार्य करने पर बधाई दी. उन्होंने इन मजदूरों को दीपावली के मौके पर सम्मानित किया.

दीपावली पर मजदूरों को सम्मानित किया

वर्षों बाद मोहन नगर कॉलोनी में दूसरी बार मजदूरों को सम्मान मिला

द्वारका विधानसभा वार्ड30s डाबड़ी मोहन नगर कॉलोनी में सीवर की पाइप लाइन डाली जा रही थी. आम आदमी पार्टी के मनोनीत पार्षद एवं RWA प्रधान रामनिवास तंवर ने ईटीवी भारत को बताया कि कॉलोनी में लेबर मजदूरों ने मेहनत करते हुए बड़ी तेजी से मिले हुए टॉरगेट के समय से पहले ही अपना काम पूरा कर दिया. इससे लोगों को बहुत खुशी हुई है. इसी खुशी में दीपावली के मौके पर मजदूरों को कॉलोनी की जनता ने अपने हाथों से सम्मानित करते हुए गर्म शॉल भेंट की है. वर्षों बाद मजदूरों को सम्मान मिला है. मोहन नगर की कॉलोनी अपनी परंपरा को निभा रही है. उम्मीद नहीं थी कोई मजदूरों को सम्मान देगा.



मेहनत का फल मिलता देख मजदूरों हुए खुश

वार्ड30s मोहन नगर कॉलोनी में रोड पर सीवर की पाइप लाइन डाल रहे मजूदर मेहनत से कार्य कर रहे थे. RWA की पूरी नजर उनके कार्यों पर थी. रिटायर्ड कर्नल पुष्कर्ण, RWA महासचिव ने बताया कि उनकी कॉलोनी में सीवर की लाइन डाली जा रही थी. टारगेट से पहले ही मजदूरों ने अपना काम पूरा करके दिखा दिया है. मजदूरों को भी उम्मीद नहीं थी कि कॉलोनी की जनता कोरोना काल में सम्मान की नजर से देखेगी. आज सभी मजदूरों को मनोनीत पार्षद रामनिवास तंवर, RWA की टीम ने दीपावली के मौके पर गर्म शॉल भेंट कर सम्मानित किया है. इस सम्मान से मजदूरों में खुशी की लहर दौड़ी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.