ETV Bharat / state

बिजवासन गांव: कोमल राणा ने गरीब बुजुर्ग महिला को दान की गाय - बिजवासन गांव

बिजवासन गांव में एक गरीब बुजुर्ग महिला अपनी भैंस का दूध बेचकर घर का गुजारा कर रही थी. वहीं उसका एक बेटा भी है, जो अपाहिज है, लेकिन किसी कारण बुजुर्ग महिला की भैंस की अचानक मौत हो गई. जिसका किसी ने वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर दिया. जिसके बाद वीडियो देखकर गांव की ही रहने वाली महिला कोमल राणा ने बुजुर्ग महिला को एक गाय दान करके उसकी मदद की.

In Bijwasan village, Komal Rana helped by donating a cow to a poor elderly woman
गरीब बुजुर्ग महिला को गाय दान की
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 10:02 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के बिजवासन गांव में एक बुजुर्ग महिला भैंस पालकर उसका दूध बेजकर अपने घर का गुजारा कर रही थी. उसका एक बेटा भी है, जो अपाहिज है. लेकिन बुजुर्ग महिला की भैंस की किसी कारण अचानक मौत हो गई. जिसका किसी ने वीडियों बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर दिया, जो कुछ ही घंंटो में वायरल हो गया. जिसको देखकर गांव की ही रहने वाली एक महिला ने बुजुर्ग महिला को एक गाय खरीदकर दान कर दी. जिससे बुजुर्ग महिला के घर का गुजारा हो सकें.

गरीब बुजुर्ग महिला को गाय दान की

वीडियो हुआ वायरल

बता दें कि बिजवासन गांव में एक गरीब बुजुर्ग महिला अपनी भैंस का दूध बेचकर घर का गुजारा कर रही थी. वहीं उसका एक बेटा भी है, जो अपाहिज है. लेकिन किसी कारण बुजुर्ग महिला की भैंस की अचानक मौत हो गई. जिसकी वजह से उसके घर पर परेशानियों का संकट आन पड़ा. जिसका किसी ने वीडियों बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर दिया. जिसमें गरीब बुजुर्ग महिला लोगों से मदद की गुहार लगा रही है. यह वीडियों कुछ ही घंंटो में वायरल हो गया और इस वीडियों को गांव की ही रहने वाली महिला कोमल राणा ने देख लिया. जिसके बाद कोमल राणा ने गरीब बुजुर्ग महिला की मदद करने के लिए एक गाय खरीदकर दान कर दी. जिससे गरीब बुजुर्ग महिला के घर का गुजारा हो सकें.

पॉकिट मनी से खरीदी गाय

वहीं कोमल राणा ने ईटीवी भारत को बताया कि गांव में बुजुर्ग महिला की मृतक भैस की वीडियों, फोटो फेसबुक पर देखी थी. जिसमें महिला लोगों से मद्द की गुहार लगा रही थी. जिसके बाद फेसबुक की मद्द खोजते हुए महिला से मिलने पहुंच गई. बुजर्ग महिला की पीड़ा को सुनकर अपनी पॉकिट मनी से गाय खरीद कर उनको दान कर दी.साथ ही उन्होंने बताया कि बुजर्ग महिला की भैस की मृत्यु हो गई थी, इसलिए गाय दान कर दी. जिससे बुजुर्ग महिला अपना घर चला सकें



गाय दान कर की मदद

वहीं बुजुर्ग महिला ने बताया कि भैस का दूध बेचकर अपना गुजारा कर रही थी. लेकिन भैंस की मृत्यु के बाद कुछ दिन से बहुत दिक्कत आ रही थी. जिसके बाद गांव की बेटी कोमल राणा ने गाय दान करके बहुत बड़ी मद्द की है. आने वाले समय में गाय का दूध बेचकर अपने घर का गुजारा कर लूंगी.

नई दिल्ली: राजधानी के बिजवासन गांव में एक बुजुर्ग महिला भैंस पालकर उसका दूध बेजकर अपने घर का गुजारा कर रही थी. उसका एक बेटा भी है, जो अपाहिज है. लेकिन बुजुर्ग महिला की भैंस की किसी कारण अचानक मौत हो गई. जिसका किसी ने वीडियों बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर दिया, जो कुछ ही घंंटो में वायरल हो गया. जिसको देखकर गांव की ही रहने वाली एक महिला ने बुजुर्ग महिला को एक गाय खरीदकर दान कर दी. जिससे बुजुर्ग महिला के घर का गुजारा हो सकें.

गरीब बुजुर्ग महिला को गाय दान की

वीडियो हुआ वायरल

बता दें कि बिजवासन गांव में एक गरीब बुजुर्ग महिला अपनी भैंस का दूध बेचकर घर का गुजारा कर रही थी. वहीं उसका एक बेटा भी है, जो अपाहिज है. लेकिन किसी कारण बुजुर्ग महिला की भैंस की अचानक मौत हो गई. जिसकी वजह से उसके घर पर परेशानियों का संकट आन पड़ा. जिसका किसी ने वीडियों बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर दिया. जिसमें गरीब बुजुर्ग महिला लोगों से मदद की गुहार लगा रही है. यह वीडियों कुछ ही घंंटो में वायरल हो गया और इस वीडियों को गांव की ही रहने वाली महिला कोमल राणा ने देख लिया. जिसके बाद कोमल राणा ने गरीब बुजुर्ग महिला की मदद करने के लिए एक गाय खरीदकर दान कर दी. जिससे गरीब बुजुर्ग महिला के घर का गुजारा हो सकें.

पॉकिट मनी से खरीदी गाय

वहीं कोमल राणा ने ईटीवी भारत को बताया कि गांव में बुजुर्ग महिला की मृतक भैस की वीडियों, फोटो फेसबुक पर देखी थी. जिसमें महिला लोगों से मद्द की गुहार लगा रही थी. जिसके बाद फेसबुक की मद्द खोजते हुए महिला से मिलने पहुंच गई. बुजर्ग महिला की पीड़ा को सुनकर अपनी पॉकिट मनी से गाय खरीद कर उनको दान कर दी.साथ ही उन्होंने बताया कि बुजर्ग महिला की भैस की मृत्यु हो गई थी, इसलिए गाय दान कर दी. जिससे बुजुर्ग महिला अपना घर चला सकें



गाय दान कर की मदद

वहीं बुजुर्ग महिला ने बताया कि भैस का दूध बेचकर अपना गुजारा कर रही थी. लेकिन भैंस की मृत्यु के बाद कुछ दिन से बहुत दिक्कत आ रही थी. जिसके बाद गांव की बेटी कोमल राणा ने गाय दान करके बहुत बड़ी मद्द की है. आने वाले समय में गाय का दूध बेचकर अपने घर का गुजारा कर लूंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.