नई दिल्लीः देश में अनलॉक-1 जारी होते ही सरकार द्वारा कई रियायतें दी गई है, वहीं दिल्ली के जिम में अभी भी ताले लगे हुए हैं. जिम खुलवाने को लेकर जिम एसोसिएशन ने विधायक विनय मिश्रा के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात की. जिम संचालकों ने कहा कि दिल्ली में लगभग 4800 जिम चलते हैं, जिसमे लगभग 5 लाख कर्मचारी कार्य करते हैं.
उन्होंने कहा कि जिम चालू नहीं होने के चलते कर्मचारियों को अर्थिक दिक्कतों के सामना करना पड़ रहा है. विधायक विनय मिश्रा ने ईटीवी भारत को बताया कि लॉकडाउन के कारण लोगों के रोजगार की बात करें, तो समस्या दोगुनी हो चुकी है. दिल्ली के जिम 80 दिनों से बंद पड़े हैं.
बताया गया कि लॉकडाउन में संबकुछ बंद हो जाने से जिम का किराया अधिक होने लगा है. दिल्ली में अगर समय रहते जिम नहीं खुले, तो कई मालिकों की हालत खराब हो जाएगी. वहीं जिम संचालकों द्वारा उपमुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद सरकार जिम एसोसिएशन की अपील को कितनी गंभीरता से लेती यह देखने वाली बात होगी.