नई दिल्ली: यह नजारा महावीर एंक्लेव स्थित पार्क का है, जहां दिन पर दिन हरियाली खत्म होती जा रही है और बेसहारा पशु दिनभर पार्क में अपना डेरा डाले रहते हैं. इससे पार्क में आने वाले स्थानीय लोगों को भी परेशानी होती है.
ये भी पढ़ें:-गाज़ियाबाद: दूध कारोबारियों पर छाया संकट, हो सकती है दूध की किल्लत
जगह-जगह गंदगी के साथ बिखरे हैं पत्थर
आप देख सकते हैं पार्क में किसी-किसी जगह हल्की घास नजर आ रही है. उसके अलावा जहां तक नजर आए केवल मिट्टी और बंजर जमीन ही दिखाई दे रही है. इसके साथ ही पार्क में समय पर साफ सफाई ना होने की वजह से गंदगी और कूड़ा फैला हुआ है. जगह-जगह बड़े-बड़े पत्थर बिखरे हुए हैं. जिसके आस-पास खेलने वाले छोटे बच्चों के चोटिल होने का खतरा रहता है.
दिनभर घूमते हैं बेसहारा पशु
इस पार्क में रोजाना लोग सैर करने आया करते हैं. लेकिन हरियाली नहीं होने की वजह से वह नाखुश नजर आते हैं तो वहीं दूसरी ओर बेसहारा पशुओं के पार्क में डेरा डाले रहने से भी कुछ लोगों को परेशानी होती है. नगर निगम को पार्क में साफ-सफाई की व्यवस्था और पेड़-पौधे लगाने पर विशेष ध्यान देना चाहिए. लेकिन अब तक नगर निगम की तरफ से ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया. फिलहाल अब देखना यही होगा कि नगर निगम द्वारा कब पार्क की दयनीय स्थिति पर संज्ञान लिया जाता है और पार्क में सुधार लाने का प्रयास किया जाता है.