नई दिल्ली: द्वारका डिस्ट्रिक्ट के उत्तम नगर इलाके स्थित एक होटल में दो दिन से लापता लड़की ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि 19 वर्षीय एक लड़की अपनी मां के साथ डाबड़ी इलाके में रहती थी. उसके पिता नहीं है. मां आस-पास के घरों में साफ-सफाई का काम करती है. बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उत्तम नगर पुलिस को सूचना मिली कि एक लड़की ने होटल के कमरे में फांसी लगा ली है.
सूचना मिलते ही उत्तम नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. वहां पहुंचकर पुलिस ने लड़की को फंदे से उतारा और तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को घटनास्थल से जांच के बाद कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
ये भी पढ़ेंः विश्व पुस्तक मेला का शुभारंभ 25 फरवरी से, प्रगति मैदान में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे उद्घाटन
डीसीपी के अनुसार जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि लड़की 19 फरवरी को दोस्त से मिलने की बात कहकर घर से निकली थी. देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर लड़की की मां ने 20 फरवरी को डाबड़ी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर पता चला कि लड़की होटल में अकेली आई थी. 22 फरवरी को उसे होटल छोड़ना था. तय समय पर जब होटल से चेक आउट नहीं किया तो होटलकर्मियों ने उसके कमरे को चेक किया, जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस लड़की के मोबाईल की कॉल डिटेल निकालकर उसकी छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ेंः DELHI MAYOR ELECTION: तस्वीरों में देखिए मेयर और MCD के स्टैंडिंग कमेटी चुनाव के रंग