नई दिल्ली: नजफगढ़ इलाके में पिछले 15 दिनों में 3 ज्वेलरी शोरूम पर हुई फायरिंग के बाद से शोरूम के संचालकों की धड़कनें बढ़ गई है. वहीं दूसरी तरफ सीसीटीवी फुटेज हाथ लगने के बाद भी पुलिस अब तक बदमाशों तक पहुंचने में नाकाम रही है.
2 ज्वेलरी शोरूम पर की फायरिंग
बता दें कि मंगलवार नजफगढ़ इलाके में एक के बाद एक दो ज्वेलरी शोरूम पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया. जिसमें पहले गहना ज्वेलर्स के शोरूम को निशाना बनाया गया. उसके कुछ देर बाद ही उसी के साथ पीसी ज्वेलर्स के शोरूम पर फायरिंग की गई.
फायरिंग की दोनों वारदातों में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ. परंतु उसके बाद से ही शोरूम के मालिकों और यहां काम करने वाले कर्मचारियों की धड़कनें बढ़ने लगी है. क्योंकि अब तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. जिसके कारण उन्हें फिर से ऐसा होने का डर सता रहा है.
सीसीटीवी फुटेज हाथ लगने पर भी नहीं मिले आरोपी
इससे पहले 8 जून को भी नजफगढ़ इलाके के ही शुभ शगन ज्वेलर्स के शोरूम पर 2 बदमाशों ने फायरिंग की थी. जिसका सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा था. बावजूद इसके पुलिस अभी तक एक भी आरोपी को पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाई है. जो पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहा है.