ETV Bharat / state

15 दिनों में 3 ज्वेलरी शोरूम पर फायरिंग, आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर - Firing in jewelry shop

नजफगढ़ इलाके में एक के बाद एक तीन ज्वेलरी शोरूम पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया. फायरिंग की दोनों वारदातों में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ. लेकिन शोरूम मालिकों में किसी दुर्घटना का डर सता रहा है.

firing on jewellery showrooms
ज्वेलरी शोरूम पर फायरिंग
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 3:40 PM IST

नई दिल्ली: नजफगढ़ इलाके में पिछले 15 दिनों में 3 ज्वेलरी शोरूम पर हुई फायरिंग के बाद से शोरूम के संचालकों की धड़कनें बढ़ गई है. वहीं दूसरी तरफ सीसीटीवी फुटेज हाथ लगने के बाद भी पुलिस अब तक बदमाशों तक पहुंचने में नाकाम रही है.

ज्वेलरी शोरूम पर फायरिंग

2 ज्वेलरी शोरूम पर की फायरिंग

बता दें कि मंगलवार नजफगढ़ इलाके में एक के बाद एक दो ज्वेलरी शोरूम पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया. जिसमें पहले गहना ज्वेलर्स के शोरूम को निशाना बनाया गया. उसके कुछ देर बाद ही उसी के साथ पीसी ज्वेलर्स के शोरूम पर फायरिंग की गई.


फायरिंग की दोनों वारदातों में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ. परंतु उसके बाद से ही शोरूम के मालिकों और यहां काम करने वाले कर्मचारियों की धड़कनें बढ़ने लगी है. क्योंकि अब तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. जिसके कारण उन्हें फिर से ऐसा होने का डर सता रहा है.

सीसीटीवी फुटेज हाथ लगने पर भी नहीं मिले आरोपी

इससे पहले 8 जून को भी नजफगढ़ इलाके के ही शुभ शगन ज्वेलर्स के शोरूम पर 2 बदमाशों ने फायरिंग की थी. जिसका सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा था. बावजूद इसके पुलिस अभी तक एक भी आरोपी को पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाई है. जो पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहा है.

नई दिल्ली: नजफगढ़ इलाके में पिछले 15 दिनों में 3 ज्वेलरी शोरूम पर हुई फायरिंग के बाद से शोरूम के संचालकों की धड़कनें बढ़ गई है. वहीं दूसरी तरफ सीसीटीवी फुटेज हाथ लगने के बाद भी पुलिस अब तक बदमाशों तक पहुंचने में नाकाम रही है.

ज्वेलरी शोरूम पर फायरिंग

2 ज्वेलरी शोरूम पर की फायरिंग

बता दें कि मंगलवार नजफगढ़ इलाके में एक के बाद एक दो ज्वेलरी शोरूम पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया. जिसमें पहले गहना ज्वेलर्स के शोरूम को निशाना बनाया गया. उसके कुछ देर बाद ही उसी के साथ पीसी ज्वेलर्स के शोरूम पर फायरिंग की गई.


फायरिंग की दोनों वारदातों में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ. परंतु उसके बाद से ही शोरूम के मालिकों और यहां काम करने वाले कर्मचारियों की धड़कनें बढ़ने लगी है. क्योंकि अब तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. जिसके कारण उन्हें फिर से ऐसा होने का डर सता रहा है.

सीसीटीवी फुटेज हाथ लगने पर भी नहीं मिले आरोपी

इससे पहले 8 जून को भी नजफगढ़ इलाके के ही शुभ शगन ज्वेलर्स के शोरूम पर 2 बदमाशों ने फायरिंग की थी. जिसका सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा था. बावजूद इसके पुलिस अभी तक एक भी आरोपी को पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाई है. जो पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.