नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के करोल बाग इलाके में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में भीषण आग लग गई है. आग लगने की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की 17 गाड़ियों को भेजा गया था. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद दो घंटे में आग पर काबू पा लिया. राहत की बात यह रही कि इस आग की घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है. आग सुबह करीब 5 बजे के आसपास आग लगी थी, जिस पर 7 बजे के बाद काबू पा लिया गया. इससे पहले सोमवार को साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक प्राइवेट बैंक में सुबह 5 बजे के आसपास आग लगी थी.
फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग के अनुसार कंट्रोल रूम को सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर करोल बाग गुरुद्वारा रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर आधा दर्जन गाड़ियां फायर स्टेशनों से पहुंची. स्टेशन ऑफिसर फिरोज खान, मोहित कुमार, असिस्टेंट डिवीजनल ऑफिसर मनीष कुमार, पीवी राठी और सरबजीत भी पहुंच गए. आग को काबू पाने के लिए चारों तरफ से पानी की बौछार शुरू की गई. उन्होंने बताया कि आग ने पूरी बिल्डिंग को अपने चपेट में ले लिया था. आग की लपटें लगातार निकल रही थी. मौके पर आग की भीषणता को देखते हुए कुल 17 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
आग करीब 500 से 700 स्क्वायर मीटर में बने बिल्डिंग में लगी थी. ग्राउंड फ्लोर और उसके ऊपर कुछ हिस्से को ड्यूप्लेक्स की तरह बनाया हुआ था. निचली और ऊपरी हिस्से में आग लगी हुई थी. इस आगजनी की घटना में सब कुछ जलकर खाक हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इसकी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि जिस बिल्डिंग में पंजाब नेशनल बैंक स्थित था वह बहुत पुरानी थी.
ये भी पढ़ें : गाजियाबादः फिल्मी स्टाइल में युवक ने बचाई युवती की जान, लेकिन खुद को नहीं बचा पाया