नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी के साथ-साथ कोहरे की घनी चादर के आगे बेबस दिल्लीवासियों के लिए अलाव ही एक मात्र सहारा बचा है. दिल्ली में न जाने कितनी जगहों पर इस समय लोग आग जलाकर अपने आप को इस ठिठुराने वाली ठंड से बचाने के कोशिश कर रहे है.
ठंड से बचने के लिए हीटर और अलाव का इस्तेमाल
इस ठंड से बचने के लिए जहां अमीर लोगों ने घरों और दुकानों में हीटर का सहारा ले रखा है वहीं दूसरी तरफ गरीब लोगों ने आग का सहारा लिया है. वहीं ठंड के चलते दिल्ली के कई स्कूलों ने भी छुट्टी करने करने के निर्देश दे दिए है.
सड़को के किनारे गाड़ी रोककर अलाव जलाते लोग
वेस्ट दिल्ली से उत्तम नगर, द्वारका, पालम, IGI एयरपोर्ट जाते हुए सड़को पर कई लोग आग जलाकर हाथ सेंकते हुए दिखाई दे रहे है. आप देख सकते है कि किस तरह से ट्रक चलाने वाले ड्राइवर भी अपनी गाड़ियां रोककर सड़क के किनारे आग जलाकर हाथ सेंक रहे है.
ठंड के साथ ओले गिरने के आसार
मौसम विभाग की माने तो दिल्ली में अभी भी और ठंड पड़ने के साथ साथ ओले गिरने के आसार नजर आ रहे है.