नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में तमाम सरकारी कोशिशों के बावजूद कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसकी वजह से कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी ताबड़तोड़ एक्शन भी किया जा रहा है. नाइट कर्फ्यू के दौरान अलग-अलग टीम FIR कर रही हैं और चालान भी कर रही हैं.
जानकारी के अनुसार, एक जनवरी को 10 बजे से लेकर दो जनवरी के सुबह पांच बजे के दौरान कोविड-19 के उल्लंघन को लेकर आईपीसी की धारा 188 के तहत 228 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई.
वहीं सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क ना पहने के मामलों को लेकर भी 637 चालान एक साथ किए गए हैं. दिल्ली में लगातार नाईट कर्फ्यू रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक चल रहा है. नाइट दौरान कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अलग-अलग टीमें कार्रवाई भी कर रही हैं. जिससे कि लोग नाईट कर्फ्यू और कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन ना करें.