नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने गोल्ड तस्करी करने वाली एक महिला को पकड़ा है. कस्टम की टीम ने महिला के पास से साढ़े 7 किलो गोल्ड बार बरामद किया है. इस मामले में क्रिगिस्तान से आई महिला हवाई यात्री को भी हिरासत में लिया गया है.
कस्टम प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला हवाई यात्री फ्लाइट नम्बर KA-577 से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची थी. रुट प्रोफाइलिंग और शक के आधार पर कस्टम की टीम ने संदिग्ध महिला हवाई यात्री को उसकी विस्तृत जांच के लिए रोका. तलाशी में कस्टम की टीम ने साढ़े 7 किलो वजन का 4 गोल्ड बार बरामद किया. जिसे महिला यात्री ने अपने पहने गए बॉडी शेपर में बनाई गई जेबों में छुपा कर रखा था.
बरामद गोल्ड बार की कीमत 3 करोड़ 50 लाख रुपए बताई जा रही है. जिसे कस्टम्स एक्ट 1962 के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर कस्टम की टीम ने तस्करी के आरोप में महिला हवाई यात्री को भी हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने भारतीय नागरिक को किया गिरफ्तार, 16 किलो सोना बरामद
बता दें, 17 अक्टूबर को ही दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की टीम ने 583 ग्राम के कुल छह गोल्ड बार के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया था. आरोपी की पहचान दीप चंद्रा के तौर पर हुई थी. उससे पूछताछ में बताया कि रियाद से फ़्लायनास एयरवेज की फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे एक भारतीय हवाई यात्र नाजिश अली ने उसे वाशरूम के अंदर छह गोल्ड बार दिया, जिसे वो अपने पेंट में छुपा कर ले जा रहा था. उसकी तलाशी में उसके पास कुल 583 ग्राम गोल्ड के छह बार बरामद किए गए थे .
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप