नई दिल्ली: फेडरेशन ऑफ सीजीएचएस द्वारका लिमिटेड और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के बीच द्वारका सेक्टर-22 और 23 में एक्सप्रेस वे बनाने को लेकर एक बार फिर से तनाव का माहौल बन गया है. जिसके चलते आज वेस्ट दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा दोनों के बीच इस मतभेद को समाप्त करने के लिए द्वारका पहुंचे.
'नहीं होगी कोई परेशानी'
इस दौरान सांसद प्रवेश वर्मा ने एनएचएआई के अधिकारियों और फेडरेशन ऑफ सीजीएचएस द्वारका लिमिटेड की प्रेसिडेंट सुधा सिन्हा की बातों और मांगों को सुना. जिसमें एनएचएआई के अधिकारियों का यह कहना है कि एक्सप्रेस वे बनने से ना तो द्वारका की सड़कों पर लगे पेड़ों को काटा जाएगा और ना ही सोसाइटी वालों को ध्वनि को लेकर कोई समस्या होगी.
किसी और जगह शिफ्ट करने की मांग
वहीं फेडरेशन ऑफ सीजीएचएस द्वारका लिमिटेड का यह कहना है कि फ्लाईओवर बनने से सड़कों पर लगे सैकड़ों पेड़ काट दिए जाएंगे या उन्हें स्थांतरित करने पर वह सूख जाएंगे. वहीं एक्सप्रेस वे पर आने जाने वाली गाड़ियों से होने वाला प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण सोसायटी के लोगों के लिए एक गंभीर समस्या बन सकता है. इसलिए या तो इस एक्सप्रेस-वे को यहां से किसी और जगह शिफ्ट किया जाए या फिर अंडरपास के जरिए इस एक्सप्रेस-वे को बनाया जाए.
समाधान करने का दिया आश्वासन
सांसद प्रवेश शर्मा ने दोनों पक्षों की बात सुनकर उन्हें आश्वासन दिया है कि एनएचएआई से मीटिंग कर इस मसले पर सही समाधान करेंगे. जिससे ना तो द्वारका वासियों को कोई दिक्कत होगी और ना ही एनएचएआई को कोई समस्या होगी.