नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर विदेशों से लैंड करने वाले जिन यात्रियों के पास अपनी कोविड-19 ऑनलाइन नेगेटिव रिपोर्ट है. ऐसे यात्रियों के लिए फास्ट्रेक चैनल बना दिया गया है. जिसके कारण यात्री लैंड करने के 2 से ढाई घंटे के अंदर इमीग्रेशन और कस्टम जैसे तमाम क्लीयरेंस करा कर टर्मिनल 3 से बाहर निकल सकेंगे.
दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच हुई मीटिंग में दिया गया था यह सुझाव
डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार के अनुसार इस सुविधा को शुरू करने के लिए दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के अधिकारियों के बीच मीटिंग हुई थी. जिसमें दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने ऑनलाइन रिपोर्ट वाले यात्रियों के लिए टर्मिनल 3 पर यह फास्ट ट्रैक चैनल बनाने का सुझाव दिया था. इसके तमाम अच्छे और बुरे प्रभावों को गौर करने के बाद इसे लागू कर दिया गया.
वहीं ऑनलाइन सुविधा के तहत विदेशों से आने वाले यात्रियों को अपनी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव होने पर उसे ऑनलाइन अप्लाई करना होता है. कोरोना के लिए यह आरटी पीसीआर टेस्ट विदेश से हवाई जहाज पकड़ने के लिए 96 घंटे के अंदर कराना होगा.
दिल्ली एयरपोर्ट की वेबसाइट पर करना होगा अप्लाई
रिपोर्ट नेगेटिव आने पर इसे दिल्ली एयरपोर्ट की वेबसाइट पर रिपोर्ट और अपने पासपोर्ट के साथ अप्लाई करना होता है. इसके बाद जब यात्री टर्मिनल 3 पर उतरता है, तो उसके लैंड करने से पहले यह अधिकारियों को पता होता है कि इस यात्री को बिना पेड क्वॉरंटाइन किए इनके घर भेजना है. इनके हाथों पर होम क्वॉरंटाइन होने की स्टेप लगाई जा रही है. ताकि यह यात्री अपने घर जाकर 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन हो सके.