नई दिल्ली: टिकरी बॉर्डर पर लगातार 88वें दिन किसानों का आंदोलन जारी है. एक तरफ जहां बॉर्डर के इस तरफ दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात हैं तो दूसरी तरफ बहादुरगढ़ वाले हिस्से में किसान धरने पर बैठे हुए हैं. हालांकि किसान आंदोलन की शुरुआत 26 नवंबर से हुई थी, लेकिन टिकरी बॉर्डर पर 27 नवंबर को किसान पहुंचे थे और तब से इस बॉर्डर को घेर कर बैठे हुए हैं. दिल्ली पुलिस ने भी पूरी तरह से 27 नवंबर से इस रास्ते को बंद कर रखा है.
पुलिस अधिकारियों ने भी नोटिस से किया इंकार
वहीं आज किसान संयुक्त मोर्चा की तरफ से यह बात सामने आ रही थी कि आंदोलन को हटाने को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा उन्हें नोटिस दी जा रही है, लेकिन धरना स्थल पर ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली. जिसमें कि नोटिस की बात सामने आई हो. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने भी किसी भी तरह की नोटिस से इनकार किया है.
पिलर पर लगे हैं चेतावनी बोर्ड
हालांकि टिकरी बॉर्डर के आसपास एक-दो मेट्रो पिलर पर दिल्ली पुलिस द्वारा पहले से ही चेतावनी के रूप में छोटे छोटे साइज़ वाला "चेतावनी का बोर्ड" जरूर लगाया हुआ है.