नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के बापरोला के जय विहार स्थित मुंगेशपुर ड्रेन के बगल से जा रही रोड पर कई सालों से लाइट न होने की समस्या से लोग जूझ रहे थे. 12 दिसंबर को ईटीवी भारत द्वारा इसको लेकर की गई खबर के बाद अब प्रशासन हरकत में आया है और उस खबर का असर देखने को मिल रहा है.
लाइट न होने के कारण रात के समय छा जाता था सन्नाटा
मुंगेशपुर ड्रेन के बगल से जा रही रोड पर लाइट न होने के कारण शाम के समय वहां सन्नाटा छा जाता था और लोगों को मेन रोड पर जाने के लिए लंबे रास्ते का इस्तेमाल करना पड़ता था. इतना ही नहीं लाइट के अभाव में वहां असामाजिक तत्व ना सिर्फ वहां बैठकर शराब पीते थे बल्कि लूटपाट और छीना झपटी जैसी वारदातों को भी अंजाम देते थे.
ये भी पढे़ं- नंगली विहार एक्सटेंशन: शुरू हुआ पिछले 5 साल से टूटी हुई सड़क का निर्माण कार्य
प्रशासन ने शुरू किया लाइट लगवाने का कार्य
जब ईटीवी भारत की टीम ने यहां पहुंच कर इस रोड पर लाइट न होने की खबर की तो उसके असर से प्रशासन हरकत में आया और अब प्रशासन द्वारा लाइट लगवाने का कार्य शुरू कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत द्वारा चलाई गई इस खबर के असर होने पर ना सिर्फ ईटीवी भारत की टीम को धन्यवाद दिया है बल्कि लोगों की समस्याओं को प्रशासन और सरकार तक पहुंचाने और सामने लाने के लिए ईटीवी भारत के रिपोर्टरों के प्रयासों की भी सराहना की है.
ये भी पढे़ं- साधनगर: स्कूली बच्चों को ट्रैफिक नियमों की दिलाई गई शपथ, कोरोना के प्रति किया गया जागरूक