नई दिल्ली: द्वारका के एक स्कूल में ताइक्वांडो की ट्रेनिंग देने वाले सख्स को संदिग्ध हालत में गोली लगने का मामला सामने आया है. नांगलोई थाना की पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की छानबीन कर रही है. वहीं घायल सख्स की हालत गम्भीर बनी हुई है, उसे नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायल की पहचान अजय दलाल के रूप में हुई है. जिस हथियार से गोली लगी है, पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है. शुरुआती जांच में पता चला कि वह हथियार गैर कानूनी है. गोली किसने मारी इसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हुई है. पुलिस घायल से बयान लेने का इंतजार कर रही है. अभी उसकी हालत चिंताजनक है, इसलिए पुलिस बयान नहीं ले पाई है. इस घटना की पुष्टि डीसीपी आउटर समीर शर्मा ने मीडिया से की है.
गुरुवार के दिन पुलिस को सूचना मिली थी कि नजफगढ़-नांगलोई रोड पर एक बैंकट हॉल के पास एक शख्स को गोली लग गई है. पुलिस पहुंची तो देखा कि एक युवक के पेट में गोली लगी थी. उसे हॉस्पिटल ले जाया गया. पूछताछ में पता चला घायल अजय दलाल परिवार के साथ किरारी गांव में रहता है. वह द्वारका के एक प्राइवेट स्कूल में ताईकवांडो इंस्ट्रक्टर है. उसका नांगलोई इलाके में भी ताइक्वांडो का एकेडमी है, जहां वह बच्चों को ताइक्वांडो सिखाता है. गोली लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, आगे छानबीन की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप