नई दिल्लीः द्वारका से धूलसिरस गांव, बिजवासन, नजफगढ़, और गुरुग्राम के अलावा अन्य कई इलाकों की ओर जाने वाली मुख्य सड़क की स्थिति खराब है. सड़क की जर्जर हालत के कारण वहां से आना-जाना करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इस बारे में द्वारका के स्थानीय निवासी संदीप हुड्डा ने बताया कि रोड की यह हालत 3-4 साल से बनी हुई है. उनका कहना है कि इस रास्ते का इस्तेमाल करने वाले बामडोली गांव पूरी दिल्ली में सबसे ज्यादा हाउस टैक्स पर करने वाला इलाका है, लेकिन बावजूद इसके इस गांव में रहने वाले लोगों को बेहतर सड़क की सुविधा भी नहीं मिल पा रही है.
'स्नैचिंग और लूटपाट होती है वारदात'
द्वारका के दूसरे निवासी चरणजीत सिंह ने बताया कि वह अपने ऑफिस जाने के लिए इस रास्ते की बजाय इस से 6 किलोमीटर लंबे रास्ते का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि इस रोड पर गड्ढे होने के साथ-साथ लाइट की भी कोई व्यवस्था नहीं है. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि यह काफी व्यस्त रोड है, जिस पर कोई पुलिस चौकी भी नहीं है ऐसे में इस रोड पर रात के अंधेरे में स्नैचिंग और लूटपाट की कई वारदातें भी होती है.
'शिकायतों के बाद भी नहीं जागा प्रशासन'
गौरतलब है कि जर्जर होने के साथ-साथ इस रोड से आने-जाने वाले वाहन चालकों को लाइट की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है. जिसको लेकर संबंधित प्रशासन से कई बार शिकायत भी की गई है, लेकिन आज तक ना तो इस रोड की मरम्मत की गई है और ना ही इस पर लाइटें लगाई गई है.