नई दिल्ली: कोरोना की चपेट में धीरे-धीरे दिल्ली पुलिस के जवान आ रहे हैं. इसी बीच द्वारका जिले के एक एसएचओ बीमार होने की वजह से छुट्टी पर चल रहे थे. जिस कारण उन्होंने कुछ दिन पहले अपना कोविड-19 का टेस्ट करवाया, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.
होम क्वारंटाइन पर हैं एसएसओ
डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस ने बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया था. हालांकि, अब एसएचओ तंदुरुस्त है, लेकिन अभी भी वह होम क्वारंटाइन पर हैं. और पूरी एहतियात के साथ घर पर ही अपना ध्यान रख रहे हैं.
डीसीपी ने यह भी बताया कि एसएचओ के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके साथ काम कर रहे अन्य 6 लोगों को भी क्वारंटाइन पर भेजा गया है. ताकि उनके संपर्क में आने से और लोग भी संक्रमित ना हो जाए. वहीं जिला पुलिस की तरफ से इन सभी को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. जिससे कि इस दौरान उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी ना हो.