नई दिल्ली: लॉकडाउन को लागू हुए 40 दिन से ज्यादा का समय हो गया है. लेकिन अभी भी द्वारका पुलिस लगातार कॉलोनियों और सोसायटियों में अनाउंसमेंट कर लोगों को जागरूक कर रही हैं और लॉकडाउन से संबंधित जानकारी भी दे रही है.
द्वारका सेक्टर-4 में एसीपी राजेंद्र सिंह की देखरेख में द्वारका नॉर्थ थाने के एसएचओ संजय कुंडू की टीम लगातार अनाउंसमेंट कर लोगों को जागरूक कर रही हैं. जिसमें लोगों को बिना वजह घर से ना निकलने के लिए समझाया जा रहा है.
साथ ही उन्हें समझाया जा रहा है कि अगर घर से बाहर निकले तो मास्क पहनकर ही निकलें. इसके अलावा पुलिस लोगों को लॉकडाउन के बढ़ने को लेकर भी लगातार जागरूक कर रही है. ताकि कोई भी जानकारी के अभाव में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन न कर सके.