नई दिल्ली: कोरोना महामारी में पैसे कमाने के लालच में कालाबाजारी के खूब मामले सामने आए. इस वजह से लोगों को ऑक्सीजन की कमी को भी झेलना पड़ रहा है. जिससे लोग ब्लैक मार्केटिंग करने वालों से ऑक्सीजन सिलेंडर लेने को मजबूर हो रहे हैं. इसी को देखते हुए द्वारका के डीएम ने सही कीमत पर लोगों को ऑक्सीजन मुहैया करवाना शुरू कर दिया है.
द्वारका के डीएम नवीन अग्रवाल के निर्देश पर यहां नोडल ऑफिसर तैनात किया गया है. जिसकी जिम्मेदारी सतीश गहलोत को दी गई है, जिनकी निगरानी में लोगों को ऑक्सीजन मुहैया करवाया जा रहा है. जिनके पास ऑक्सीजन सिलेंडर है, वो खाली सिलेंडर दे कर सही कीमत पर ऑक्सीजन सिलेंडर यहां से ले सकते है.
ये भी पढ़ें:-700 से घटकर 582 मीट्रिक टन रह गई है दिल्ली की ऑक्सीजन जरूरत: सिसोदिया
चार दिनों पहले शुरू की गई इस पहल से हर दिन कम से कम 200 जरूरतमंद लोगों यहां से ऑक्सीजन ले पा रहे हैं. इन हालातों में जब लगातार ऑक्सीजन की कमी और कालाबाजारी हो रही है, ऐसे में इस तरह की पहल निश्चित ही उन जानों को बचाने में सफल हो पायेगी, जिनके परिजन ऑक्सीजन के लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने में सक्षम नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें:-कारोबारी नवनीत कालरा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज
अब पहले की अपेक्षा ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर मारामारी कम हो रही है, जो लोग आ रहे हैं, उनसे आधार कार्ड और जरूरी कागजात लेने के बाद सिलेंडर भरा हुआ दिया जा रहा है. इसके लिए यहां पर सिविल डिफेंस के जवान भी तैनात किए गए हैं.