ETV Bharat / state

द्वारका विधानसभा: विधायक के एक साल पूरे होने पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया

दिल्ली में आम आदमी पार्टी 11 फरवरी 2020 में चुनाव जीतकर आई. द्वारका विधानसभा से आप विधायक विनय मिश्रा पहली बार जीतकर आये. आज द्वारका विधानसभा में विधायक बने हुए एक साल पूरे होने जाने पर कार्यकर्ताओं ने केक काटा और जश्न मनाया.

Dwarka Delhi MLA completes one year
विधायक विनय मिश्रा
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 7:01 AM IST

नई दिल्ली: द्वारका विधानसभा में एक साल होने पर जश्न मनाया रहा है. पहली बार विनय मिश्रा विधायक बने हैं. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने विधायक के एक साल होने पर केक काटकर जश्न मना रहे हैं विधायक विनय मिश्रा ने ETV भारत को बताया कि पहली बार विधायक बने हैं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करते हैं.

विधायक के एक साल पूरे होने पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया

40 हजार लोगों को रोजाना खाना खिलाया

एक साल में चारों वार्डों में बिना राजीनीतिक भेदभाव के पानी की पाइप लाइन, सीवर की पाइप लाइन, नई रोड बनाई जा रही है. अनेक विकास कार्य हुए, अभी काम जारी है. लॉकडाउन में प्रवासियों को घर पहुंचाने पूरी मदद की गई थी. 40 हजार लोगों को रोजाना खाना खिलाया गया था. जरूरतमंद लोगो को सूखा राशन उपलब्ध कराया है. आज एक साल पूरे हो जाने पर जनता और कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं, लोगों का आभारी हूं.



कार्यकर्ताओं में खुशी लौटी


द्वारका में विधायक बने हुए विनय मिश्रा के एक साल पूरे होने पर कार्यकर्ताओं में खुशी लौटी. AAP कार्यकर्ता राजेश यादव, इन्द्रजीत मीना, चेतन शर्मा, अमित ठाकुर ने बताया कि विनय मिश्रा को विधायक बने आज एक साल हो गए हैं .केक काटकर आज जश्न मना रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-शहबिस्वा गांव के मुख्य मार्ग के निर्माण के प्रस्ताव को मिली मंजूरी, ग्रामीणों में छाई खुशी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विधायक विनय मिश्रा ने द्वारका विधानसभा में एक साल के अन्दर बहुत विकास कार्य कराये हैं. विधायक विनय मिश्रा में नई सोच है, नया जोश है, काम करने से इलाके की जनता बहुत खुश है. उन्होंने एक अच्छा विधायक जीतकर भेजा है. द्वारका में आज भी अनेक कार्य प्रगति पर चल रहे हैं.

नई दिल्ली: द्वारका विधानसभा में एक साल होने पर जश्न मनाया रहा है. पहली बार विनय मिश्रा विधायक बने हैं. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने विधायक के एक साल होने पर केक काटकर जश्न मना रहे हैं विधायक विनय मिश्रा ने ETV भारत को बताया कि पहली बार विधायक बने हैं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करते हैं.

विधायक के एक साल पूरे होने पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया

40 हजार लोगों को रोजाना खाना खिलाया

एक साल में चारों वार्डों में बिना राजीनीतिक भेदभाव के पानी की पाइप लाइन, सीवर की पाइप लाइन, नई रोड बनाई जा रही है. अनेक विकास कार्य हुए, अभी काम जारी है. लॉकडाउन में प्रवासियों को घर पहुंचाने पूरी मदद की गई थी. 40 हजार लोगों को रोजाना खाना खिलाया गया था. जरूरतमंद लोगो को सूखा राशन उपलब्ध कराया है. आज एक साल पूरे हो जाने पर जनता और कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं, लोगों का आभारी हूं.



कार्यकर्ताओं में खुशी लौटी


द्वारका में विधायक बने हुए विनय मिश्रा के एक साल पूरे होने पर कार्यकर्ताओं में खुशी लौटी. AAP कार्यकर्ता राजेश यादव, इन्द्रजीत मीना, चेतन शर्मा, अमित ठाकुर ने बताया कि विनय मिश्रा को विधायक बने आज एक साल हो गए हैं .केक काटकर आज जश्न मना रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-शहबिस्वा गांव के मुख्य मार्ग के निर्माण के प्रस्ताव को मिली मंजूरी, ग्रामीणों में छाई खुशी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विधायक विनय मिश्रा ने द्वारका विधानसभा में एक साल के अन्दर बहुत विकास कार्य कराये हैं. विधायक विनय मिश्रा में नई सोच है, नया जोश है, काम करने से इलाके की जनता बहुत खुश है. उन्होंने एक अच्छा विधायक जीतकर भेजा है. द्वारका में आज भी अनेक कार्य प्रगति पर चल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.