ETV Bharat / state

द्वारका: पिकेट चेकिंग के दौरान पकड़े गए अवैध शराब के 1008 क्वार्टर

डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस के मुताबिक अनलॉक के बाद से जिले में शराब तस्करी की वारदातें बहुत बढ़ गई है. जिसे रोकने के लिए पुलिस द्वारका के बॉर्डर वाले इलाकों पर पिकेट लगाकर आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग कर रही है. इसी दौरान पुलिस ने शराब के 21 कार्टून के साथ एक तस्कर को अरेस्ट किया है.

dwarka AATS arrested liquor smuggler
द्वारका एएटीएस पुलिस टीम
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 1:11 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका जिले की एएटीएस पुलिस टीम ने पिकेट चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने उसके पास से अवैध शराब के 21 कार्टून जब्त किए हैं. इसके अलावा पुलिस ने उसके पास से एक सेंट्रो कार भी जब्त की है. जिसे वो शराब तस्करी में इस्तेमाल कर रहा था.

शराब तस्कर अरेस्ट

बढ़ी शराब तस्करी की वारदातें

डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस के मुताबिक पकड़े गए शराब तस्कर का नाम अनिल कुमार है. जो उत्तम नगर के विकास नगर का रहने वाला है. डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया अनलॉक के बाद से जिले में शराब तस्करी की वारदातें बहुत बढ़ गई है. जिसे रोकने के लिए पुलिस द्वारका के बॉर्डर वाले इलाकों पर पिकेट लगाकर आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग कर रही है.

शक होने पर रुकवा कर ली तलाशी


इसी क्रम में एसीपी ऑपरेशंस जोगिंदर सिंह जून की देखरेख में एटीएस इंस्पेक्टर रामकिशन की पुलिस टीम ने नजफगढ़ के रोशनारा रोड पर पिकेट चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक सेंट्रो कार पर शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने उस कार को रुकवा कर उसकी तलाशी ली.

बरामद हुए 1008 क्वार्टर

तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने इसके पास से अवैध शराब के 21 कार्टून बरामद किए. जिसमें लगभग 1008 क्वार्टर भरे हुए थे. पुलिस टीम ने इसे गिरफ्तार कर, इसके खिलाफ छावला थाने में दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

नई दिल्ली: द्वारका जिले की एएटीएस पुलिस टीम ने पिकेट चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने उसके पास से अवैध शराब के 21 कार्टून जब्त किए हैं. इसके अलावा पुलिस ने उसके पास से एक सेंट्रो कार भी जब्त की है. जिसे वो शराब तस्करी में इस्तेमाल कर रहा था.

शराब तस्कर अरेस्ट

बढ़ी शराब तस्करी की वारदातें

डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस के मुताबिक पकड़े गए शराब तस्कर का नाम अनिल कुमार है. जो उत्तम नगर के विकास नगर का रहने वाला है. डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया अनलॉक के बाद से जिले में शराब तस्करी की वारदातें बहुत बढ़ गई है. जिसे रोकने के लिए पुलिस द्वारका के बॉर्डर वाले इलाकों पर पिकेट लगाकर आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग कर रही है.

शक होने पर रुकवा कर ली तलाशी


इसी क्रम में एसीपी ऑपरेशंस जोगिंदर सिंह जून की देखरेख में एटीएस इंस्पेक्टर रामकिशन की पुलिस टीम ने नजफगढ़ के रोशनारा रोड पर पिकेट चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक सेंट्रो कार पर शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने उस कार को रुकवा कर उसकी तलाशी ली.

बरामद हुए 1008 क्वार्टर

तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने इसके पास से अवैध शराब के 21 कार्टून बरामद किए. जिसमें लगभग 1008 क्वार्टर भरे हुए थे. पुलिस टीम ने इसे गिरफ्तार कर, इसके खिलाफ छावला थाने में दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.