नई दिल्ली: कोरोना के कहर और लॉकडाउन के बीच दिल्ली में सारे आम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ रही है. दरअसल, द्वारका सेक्टर-18 स्थित रेड लाइट के सिग्नल की सभी लाइट एक साथ जलते हुए नजर आ रही है. इससे चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. वाहन चालक इस लाइट के एक साथ जलने से असमंजस में पड़ गए है और यह सोच रहे हैं कि रुके या जाएं.
लाइट खराब होने से नियमों का उल्लंघन
इस रेड लाइट की ऐसी दशा के कारण कोई भी यहां यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहा है और सारे आम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. आप इस वीडियो में भी देख सकते हैं कि किस तरह कोई अपनी गाड़ी रोक के खड़ा है तो कोई अपनी और दूसरे के जान कि परवाह करते हुए बिना रुके आगे बढ़ रहा है.
मौके पर मौजूद नहीं है पुलिस
हैरानी की बात तो यह है कि मौके पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का एक भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं है. जो इस अव्यवस्था कि व्यवस्थित कर सकें. देखा जाए तो कहीं न कहीं रेड लाइट की ऐसी हालत को कोरोना ही प्रभावित कर रहा है. क्योंकि रेड लाइट का खराब होना टेक्निकल फॉल्ट है. जाहिर सी बात है रेड लाइट की मरम्मत करने वाले लोग भी काम बंद होने के कारण अपने घर पर ही होंगे.