ETV Bharat / state

DRI ने चलाया ऑपरेशन "ऑप नमकीन", 500 करोड़ की कोकीन जब्त

डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम ने मुंद्रा पोर्ट पर 52 किलोग्राम कोकीन बरामद की है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 500 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. कोकीन को तस्करी करके ईरान से लाया जा रहा था. पढ़ें पूरी खबर..

डीआरआई ने 500 करोड़ का कोकीन जब्त किया
डीआरआई ने 500 करोड़ का कोकीन जब्त किया
author img

By

Published : May 27, 2022, 8:57 PM IST

नई दिल्ली : DRI की टीम ने मुंद्रा पोर्ट पर कोकीन की एक बड़ी खेप को पकड़ा है. यह खेप ईरान से समुद्र के रास्ते मुंद्रा पोर्ट पर लायी गयी थी. इसी बीच DRI की टीम को इसकी भनक लग गई और "ऑप नमकीन" के कोड नेम से एक खुफिया सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान टीम ने करीब 52 किलोग्राम कोकीन जब्त की, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 500 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.

दिल्ली के मुंद्रा पोर्ट पर कोकीन को पकड़ा गया
दिल्ली के मुंद्रा पोर्ट पर कोकीन पकड़ागया



दिल्ली मुख्यालय से डीआरआई प्रवक्ता के अनुसार, एक्सटेंसिव डेटा विश्लेषण और फील्ड सर्विलांस के आधार पर विकसित की गई खुफिया जानकारी में ईरान से मुंद्रा पोर्ट पर इम्पोर्ट की जा रही कुछ खेपों में नशीली दवाओं के होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद नशीले पदार्थों की बरामदगी के लिए DRI ने "ऑप नमकीन" ऑपरेशन शुरू किया. इस ऑपरेशन के तहत ईरान से मुंद्रा पोर्ट पर इम्पोर्ट किये गए 25 मीट्रिक टन वजन वाले कॉमन सॉल्ट के 1000 बैग के खेप की पहचान की गई.

कोकीन को ईरान से लाया जा रहा था
कोकीन को ईरान से लाया जा रहा था


मिली खुफिया जानकारी के आधार पर इम्पोर्टेड खेप की 24 से 26 मई तक लगातार तीन दिनों तक जांच की गई. जांच के दौरान कुछ बैग संदिग्ध पाए गए, क्योंकि इन बैगों में पाउडर के रूप में एक विशिष्ट गंध वाला पदार्थ पाया गया था. उन संदिग्ध बैगों से नमूने लिए गए और परीक्षण के लिए गुजरात सरकार के डायरेक्टरेट ऑफ फोरेंसिक साइंस को भेजा गया. जहां नमूनों की जांच के बाद कोकीन की मौजूदगी की पुष्टि हुई. DRI ने अब तक 52 किलो कोकीन बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़ें: ब्रांडेड कंपनी के नाम से नमक बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

NDPS अधिनियम 1985 के प्रावधानों के तहत जांच और जब्ती की कार्यवाही जारी है. इस इम्पोर्ट किये गए खेप में शामिल विभिन्न व्यक्तियों की भूमिका की भी DRI जांच कर रही है. गौरतलब है कि DRI ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में देश भर में अपने संचालन के दौरान 321 किलोग्राम कोकीन जब्त की है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय अवैध बाजार में 3200 करोड़ रुपये है. पिछले एक महीने में DRI ने ड्रग्स तस्करी के कई बड़ी खेप पकड़ी है.

इसमें कांडला बंदरगाह पर जिप्सम पाउडर के एक कॉमर्शियल इम्पोर्ट के खेप से 205 किलोग्राम हेरोइन, पिपावाव बंदरगाह पर हेरोइन के साथ 395 किलोग्राम हेरोइन, एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स आईजीआई से 62 किलोग्राम हेरोइन और लक्षद्वीप द्वीप समूह के तट से 218 किलोग्राम हेरोइन (भारतीय तटरक्षक बल के साथ एक संयुक्त अभियान में) की बरामदगी शामिल है. इसके अलावा, एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स, आईजीआई से 61.5 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है. जिसमें मेटल के ट्राएंगल वाल्व टैप में उच्च शुद्धता वाले सोने को छुपाने के एक नए तरीके से शामिल है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


नई दिल्ली : DRI की टीम ने मुंद्रा पोर्ट पर कोकीन की एक बड़ी खेप को पकड़ा है. यह खेप ईरान से समुद्र के रास्ते मुंद्रा पोर्ट पर लायी गयी थी. इसी बीच DRI की टीम को इसकी भनक लग गई और "ऑप नमकीन" के कोड नेम से एक खुफिया सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान टीम ने करीब 52 किलोग्राम कोकीन जब्त की, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 500 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.

दिल्ली के मुंद्रा पोर्ट पर कोकीन को पकड़ा गया
दिल्ली के मुंद्रा पोर्ट पर कोकीन पकड़ागया



दिल्ली मुख्यालय से डीआरआई प्रवक्ता के अनुसार, एक्सटेंसिव डेटा विश्लेषण और फील्ड सर्विलांस के आधार पर विकसित की गई खुफिया जानकारी में ईरान से मुंद्रा पोर्ट पर इम्पोर्ट की जा रही कुछ खेपों में नशीली दवाओं के होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद नशीले पदार्थों की बरामदगी के लिए DRI ने "ऑप नमकीन" ऑपरेशन शुरू किया. इस ऑपरेशन के तहत ईरान से मुंद्रा पोर्ट पर इम्पोर्ट किये गए 25 मीट्रिक टन वजन वाले कॉमन सॉल्ट के 1000 बैग के खेप की पहचान की गई.

कोकीन को ईरान से लाया जा रहा था
कोकीन को ईरान से लाया जा रहा था


मिली खुफिया जानकारी के आधार पर इम्पोर्टेड खेप की 24 से 26 मई तक लगातार तीन दिनों तक जांच की गई. जांच के दौरान कुछ बैग संदिग्ध पाए गए, क्योंकि इन बैगों में पाउडर के रूप में एक विशिष्ट गंध वाला पदार्थ पाया गया था. उन संदिग्ध बैगों से नमूने लिए गए और परीक्षण के लिए गुजरात सरकार के डायरेक्टरेट ऑफ फोरेंसिक साइंस को भेजा गया. जहां नमूनों की जांच के बाद कोकीन की मौजूदगी की पुष्टि हुई. DRI ने अब तक 52 किलो कोकीन बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़ें: ब्रांडेड कंपनी के नाम से नमक बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

NDPS अधिनियम 1985 के प्रावधानों के तहत जांच और जब्ती की कार्यवाही जारी है. इस इम्पोर्ट किये गए खेप में शामिल विभिन्न व्यक्तियों की भूमिका की भी DRI जांच कर रही है. गौरतलब है कि DRI ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में देश भर में अपने संचालन के दौरान 321 किलोग्राम कोकीन जब्त की है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय अवैध बाजार में 3200 करोड़ रुपये है. पिछले एक महीने में DRI ने ड्रग्स तस्करी के कई बड़ी खेप पकड़ी है.

इसमें कांडला बंदरगाह पर जिप्सम पाउडर के एक कॉमर्शियल इम्पोर्ट के खेप से 205 किलोग्राम हेरोइन, पिपावाव बंदरगाह पर हेरोइन के साथ 395 किलोग्राम हेरोइन, एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स आईजीआई से 62 किलोग्राम हेरोइन और लक्षद्वीप द्वीप समूह के तट से 218 किलोग्राम हेरोइन (भारतीय तटरक्षक बल के साथ एक संयुक्त अभियान में) की बरामदगी शामिल है. इसके अलावा, एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स, आईजीआई से 61.5 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है. जिसमें मेटल के ट्राएंगल वाल्व टैप में उच्च शुद्धता वाले सोने को छुपाने के एक नए तरीके से शामिल है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.