नई दिल्लीः वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की डीएम नेहा बंसल के अनुसार राजौरी गार्डन इलाके में गरीब लोगों के लिए बने शेल्टर होम सभी सुविधा से लैस हैं. इन शेल्टर होम में रह रहे गरीब मजदूरों को तीनों समय खाना, फर्स्ट एड किट, काउंसलर, प्रॉपर बेड, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन, पानी और साबुन के साथ अन्य जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं.
डीएम नेहा बंसल ने बताया कि राजौरी गार्डन ही नहीं, वेस्ट दिल्ली के और भी दूसरे शेल्टर होम में गरीबों के लिए ऐसी सुविधा का इंतजाम किया गया है. ताकि वह लोग आसानी से यहां रह सके.
इसके अलावा गरीब लोगों का डॉक्टरों की टीम द्वारा रेगुलर चेकअप भी कराया जा रहा है. ताकि किसी भी कोरोना संक्रमित का समय रहते ही इलाज कर सके और अन्य लोगों से उसे अलग रख सके.