नई दिल्ली: पीसीआर की मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने 4 साल के लापता बच्चे को ढूंढ कर उसे सुरक्षित उसके माता-पिता के पास पहुंचाया. बच्चा दिल्ली के जेजे कैंप से लापता हुआ था. डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, हेड कांस्टेबल बलवीर सिंह और कांस्टेबल मुकेश को टिग्री के जेजे कैंप से 4 साल के बच्चे के लापता होने के बारे में सूचना मिली, जिसके बाद पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्चे के पिता से मुलाकात की और उन्हें अपने साथ लेकर बच्चे की तलाश शुरू कर दी.
पेट्रोलिंग टीम ने पीए सिस्टम से अनाउंसमेंट करते हुए बच्चे के बारे में जानकारी देना शुरू किया. जब वह टिग्री के हनुमान मंदिर के पास पहुंचे तो सड़क किनारे बच्चे को रोता हुआ पाया. जिसने पिता को देखते ही पहचान लिया. इसके बाद पेट्रोलिंग टीम ने टिग्री पुलिस टीम की मौजूदगी में बच्चे को उसके पिता को सौंप दिया.
जानकारी के अनुसार, बच्चा अपने माता-पिता के साथ अलीगढ़ से एक शादी में शामिल होने आया था और सड़क से खेलते हुए रास्ता भटकने के कारण वह आधा किलोमीटर दूर निकल गया था. दिल्ली पुलिस की पीसीआर टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चे को सकुशल उसके माता-पिता तक पहुंचाया.