नई दिल्ली: एक बार फिर दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है, ऐसे में लोग लापरवाही बरतने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. जिसके लिए दिल्ली पुलिस एक बार फिर से सतर्क हो गई है और कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों का चालान भी काट रही है और उन्हें हर माध्यम से जागरूक करने की कोशिश भी कर रही है.
पुलिस हेड क्वार्टर से मिले आंकड़े
दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर से मिले आंकड़े के अनुसार आज भी दिल्ली पुलिस द्वारा मास्क न पहनने को लेकर 2226 चालान किए गए हैं. वहीं, खुले में थूकने के लिए 6 चालान और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने के लिए 56 चालान किए गए हैं, इसके अलावा पुलिस द्वारा कुल 604 लोगों को मास्क भी वितरित किया गया है.
15 जून से अब तक
15 जून से अब तक दिल्ली पुलिस द्वारा मास्क को लेकर 4,69,232 चालान, खुले में थूकने को लेकर 3238 चालान, सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर 36,058 चालान किए जा चुके हैं. वहीं 15 जून से अब तक 3,89,229 लोगों को मास्क वितरित किया जा चुका है.
500 से 1000 रुपए तक का चालान
इस दौरान पुलिस सड़कों पर आने जाने वाली गाड़ियों को रोककर उनकी चेकिंग कर रही है. वहीं जो लोग बिना मास्क पहने अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं, पुलिस उन लोगों का 500 से 1000 तक चालान काट रही है. इसके अलावा पुलिस मास्क भी वितरित कर रही है. जिससे कि यह लोग अपने गंतव्य स्थान तक मास्क पहनकर ही जाएं.