नई दिल्ली: दिल्ली के छावला थाना इलाके की पुलिस टीम ने समता एन्क्लेव में दिव्यांग आश्रम पहुंचकर वहां मास्क वितरण किया और साथ ही खाने की सामग्री भी उपलब्ध कराई.
छावला पुलिस के एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा टीम के साथ दिव्यांग आश्रम पहुंचे. जहां उन्होंने वहां रह रहे लोगों के बीच राशन बांटा, जिसमें सब्जियां और आटा जैसी जरूरी सामान का वितरण किया. साथ ही उन्होंने दिव्यांगों को मास्क भी उपलब्ध कराया.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली पुलिस ने कोटला मुबारकपुर थाना क्षेत्र में जरुरतमंद लोगों को किया राशन वितरण
पुलिस को अचानक देख एक बार तो आश्रम में मौजूद लोग सोच में पड़ गए. फिर पता चला कि पुलिस टीम उनके लिए सब्जियां आटा और पहनने के लिए मास्क लेकर आई है, तो उन्होंने पुलिस टीम का आभार जताते हुए धन्यवाद किया. साथ ही लोगों ने पुलिस को इस बात की गारंटी दी कि वे लोग आश्रम में सभी नियमों का पालन करेंगे.