नई दिल्ली: अनलॉक 3 को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव एक्शन में हैं, आज उन्होंने "क्राइम और कोविड" रिव्यू मीटिंग लिया. जिला के सभी DCP, ज्वाइंट कमिश्नर और स्पेशल कमिश्नर के साथ ऑनलाइन मीटिंग में उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर भी चर्चा की.
आरडब्लूए और एमडब्लूए के साथ मिल तय करे रणनीति
दिल्ली पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सीपी ने DCP और एसएचओ को ये निर्देश दिया कि इस परिस्थिति में कैसे पुलिस अपनी भूमिका बेहतरीन तरीके से अदा कर, इसके लिए ज्यादा से ज्यादा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि के साथ मिलकर रणनीति तय करे.
महामारी को नियंत्रित रखने के लिए जागरूक बनाने का निर्देश
मीटिंग में बताया गया कि कैसे RWA और MWA के प्रतिनिधितियों को एजुकेटेड करें, जिससे कोरोना महामारी को लेकर जो स्थिति है, उसे पूरी तरह कंट्रोल में रखा जाय.
लोकल इंटेलिजेंस के साथ संदिग्धों की पहचान
इसके साथ-साथ पुलिस कमिश्नर ने इस बात के भी निर्देश दिए कि स्थानीय पुलिसकर्मी लोकल इंटेलिजेंस पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें. जो संदेह के घेरे में आते हैं, उसकी पहचान करें.
पेट्रोलिंग के साथ जेल बेल रिलीज पर नजर
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जो क्रिमिनल बेल पर या पैरोल पर बाहर छूट कर आते हैं, उन पर ध्यान दें और उन पर एक्शन लें. साथ-साथ इस बात की भी सलाह दी कि जो पुलिसकर्मी अपने इलाके में तैनात हैं वो अपराध कम करने के लिए किस तरीके से चेकिंग को लगातार कर सकते हैं, जिससे क्राइम कंट्रोल किया जा सके.
पढ़ें-सिंघु बॉर्डर विरोध स्थल पर दिल्ली पुलिस के दो कर्मियों पर हमला