नई दिल्लीः कैंट थाने की पुलिस टीम ने दो स्नैचर सहित एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस टीम ने 4 मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, कंट्री मेड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस ने इनके एक नाबालिग साथी को भी पकड़ा है.
डीसीपी देवेंद्र आर्य के अनुसार स्नैचिंग की वारदातों को रोकने के लिए दिल्ली कैंट एसएचओ की देखरेख में सब इंस्पेक्टर मनीष, हेड कॉन्स्टेबल जवाहर और कॉन्स्टेबल राकेश की टीम झड़ौदा विलेज के पास पिकेट चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान पुलिस टीम को इंफॉर्मेशन मिली की एक स्कूटी पर दो लड़के आने वाले हैं, जो स्नैचिंग की कई वारदातों में शामिल है.
रुकने का इशारा करने पर भागने की कोशिश
जैसे ही पुलिस टीम ने उन दोनों लड़कों को देखा, तुरंत उन दोनों को रुकने का इशारा किया. लेकिन पुलिस को देखते ही वह दोनों वहां से भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ लिया. आरोपियों की पहचान निखिल और अभिषेक के रूप में हुई.
पूछताछ के बाद नाबालिग साथी को भी पकड़ा
दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने इनके नाबालिग साथी को भी पकड़ लिया और इनके रिसीवर रंगराज उर्फ रंगा को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम ने इनकी गिरफ्तारी से दिल्ली कैंट और वसंत कुंज थाने के 4 मामले सुलझा लिए हैं.