नई दिल्ली: साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के AATS की पुलिस टीम ने मुम्बई के इंटर स्टेट हाईवे लुटेरों के गैंग का पर्दाफाश करके 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक उन्हें इनके बारे में इन्फॉर्मेशन मिली थी कि ये तीनों मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं. डीसीपी देवेंद्र आर्या ने बताया कि इंस्पेक्टर राजेश मलिक, एसआई महेश कुमार, एएसआई देवेंद्र, कंवर सिंह, हेड कांस्टेबल जितेंद्र, हरिओम, राजकुमार, कांस्टेबल आकाश, रविदत्त, मुकेश और नरेंद्र की पुलिस टीम ने इन तीनों को सागरपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की पहचान रियाज़ आलम, आमिर सोहिल और दिनेश के रूप में हुई है.
लिफ्ट देने के बहाने करते थे लूटपाट
पुलिस ने बताया कि ये तीनों हाईवे पर लोगों को लिफ्ट देने के बहाने उनसे लूटपाट करते थे. पुलिस ने मौके पर इनके पास से एक कार, 2 पिस्टल और 4 कारतूस बरामद किए, जबकि इनके ठिकाने से 2 बाइक और 4 बैग बरामद किए हैं.
पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया कि पहले ये मुंबई-औरंगाबाद हाईवे पर लूट करते थे लेकिन अब उन्होंने अपना बेस दिल्ली में शिफ्ट कर लिया था. आरोपी रियाज़ आलम मुम्बई का वांटेड स्नैचर है और इस पर स्नैचिंग के तीन मामले चल रहे हैं. जबकि आरोपी आमिर पर भी दो मामले और आरोपी दिनेश पर मर्डर का मामला चल रहा है.