नई दिल्ली: अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर दिल्ली के बाजार दिवाली की तरह जगमग होंगे. हर दुकान पर केसरिया झंडा लहराएगा, साथ ही दीये जलाए जाएंगे. इसको लेकर मार्केट एसोसिएशन की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर दिल्ली के बाजारों (Delhi markets) में भी जबरदस्त उत्साह है. इसको लेकर सभी मार्केट संगठन तैयारियों में जुटे हुए हैं. मार्केट के दुकानों में झंडे और दीये बांटे जा रहे हैं. जिससे कि दुकानदार 22 जिनवरी को अपनी दुकान के बाहर दिये जला सकें.
दिल्ली के 100 से अधिक बड़े बाजारों में 22 जनवरी को दिवाली मनाई जाएगी. इससे आर्थिक रूप से भी बूस्ट मिलेगा. पालम इलाके के साथ नगर मार्केट एसोसिएशन भी तैयारी में जुटा है. मार्केट में काफी दिनों से मंदिर की जमीन खाली पड़ी थी. जिसपर मंदिर बनकर तैयार है. 22 जनवरी को नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसे लेकर भी तैयारियां की जा रही है. मार्केट एसोसिएशन द्वार सभी दुकानों में 12-12 दीये बांटे जा रहे हैं. जिससे उस दिन दिया जलाकर दिवाली जैसा उत्सव मनाया जा सके.
दिल्ली मार्केट एसोसिएशन से जुड़े लोगों का कहना है की 22 जनवरी को पूजा के साथ प्रसाद वितरण, भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा. जिसे लेकर तैयारी जारी है. साफ सफाई से लेकर सजावट तक का काम किया जा रहा है. मार्केट एसोसिएशन का कहना है की जो लोग 22 जनवरी को अयोध्या नहीं जा पाएंगे वह यहीं रहकर यहां के मंदिर में होने वाले भगवान श्री राम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.