नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक सप्ताह पहले चोरी के सामान के साथ पकड़े गए एक लोडर से जब पूछताछ हुई तो पुलिस को पता लगा कि एयरपोर्ट के कार्गो साइड में सीसीटीवी कैमरे की कमी है. वहां पर पर्याप्त मात्रा में कैमरे नहीं होने से सामान की चोरी लगातार हो रही है.
इस मामले में पुलिस ने बाद में दो और लोगों को भी गिरफ्तार किया था. एयरपोर्ट पुलिस को छानबीन में यह भी पता लगा कि कार्गो के इस एरिया में सीसीटीवी कैमरे लगे ही नहीं है. इस जोन में विदेशों से आने वाले उस सामान को रखा जाता है जिनकी आगे की फ्लाइट में कम से कम 6 घंटे का वक्त होता है.
सामान को भेजने में अगर छह घंटे से अधिक का वक्त लगता है तो ऐसे तमाम सामान को कार्गो के इस एरिया में रखा जाता है, लेकिन इस एरिया में सीसीटीवी कैमरे नहीं है जिसका फायदा चोरी करने वाले उठा रहे हैं.