ETV Bharat / state

Food distribution: 500 को वितरित किये गये खाने के पैकेट - खाने के पैकेट

अनमोल सहारा संस्थान (Anmol Sahara sansthan) की तरफ से बृहस्पतिवार को ग्रीन पार्क स्थित SDMC ऑफिस (green park SDMC Office) के बाहर खाने के पैकेट बांटे (Food packets distributed) गए.

वितरित किये गये खाने के पैकेट
वितरित किये गये खाने के पैकेट
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 7:52 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Delhi Corona Infection) के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से कई लोग बेरोजगार (Unemployed) हो गये. ऐसे जरूरतमंदों को कई समाजसेवी संस्थाएं खाना बांट रही हैं. इसी क्रम में बृहस्पतिवार को अनमोल सहारा संस्थान (Anmol Sahara Sansthan) की तरफ से SDMC ऑफिस (Green Park SDMC Office) के बाहर खाने के पैकेट बांट गए.

अनमोल सहारा संस्थान
संस्थान की तरफ से करीब हर रोज 2,500 खाने के पैकेट अलग-अलग इलाकों में भिजवाए जा रहे हैं. बृहस्पतिवार को SDMC के ग्रीन पार्क स्थित ऑफिस के बाहर संस्थान की तरफ से 500 खाने के पैकेट दिए गए. संस्थान की फाउंडर एकता गुप्ता ने बताया कि टीम इस कोरोना काल में अलग-अलग इलाकों में भूखे और जरूरतमंदों को खाने के पैकेट वितरित कर रही है. वितरण के दौरान एसडीएमसी की डिप्टी कमिश्नर सोनल स्वरूप, असिस्टेंट कमिश्नर मनीष मीणा, अनमोल सहारा संस्थान के सदस्य, निगम कर्मचारी आदि मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें-महापौर ने मुफ्त राशन वितरण के लिए की समन्वय बैठक

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Delhi Corona Infection) के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से कई लोग बेरोजगार (Unemployed) हो गये. ऐसे जरूरतमंदों को कई समाजसेवी संस्थाएं खाना बांट रही हैं. इसी क्रम में बृहस्पतिवार को अनमोल सहारा संस्थान (Anmol Sahara Sansthan) की तरफ से SDMC ऑफिस (Green Park SDMC Office) के बाहर खाने के पैकेट बांट गए.

अनमोल सहारा संस्थान
संस्थान की तरफ से करीब हर रोज 2,500 खाने के पैकेट अलग-अलग इलाकों में भिजवाए जा रहे हैं. बृहस्पतिवार को SDMC के ग्रीन पार्क स्थित ऑफिस के बाहर संस्थान की तरफ से 500 खाने के पैकेट दिए गए. संस्थान की फाउंडर एकता गुप्ता ने बताया कि टीम इस कोरोना काल में अलग-अलग इलाकों में भूखे और जरूरतमंदों को खाने के पैकेट वितरित कर रही है. वितरण के दौरान एसडीएमसी की डिप्टी कमिश्नर सोनल स्वरूप, असिस्टेंट कमिश्नर मनीष मीणा, अनमोल सहारा संस्थान के सदस्य, निगम कर्मचारी आदि मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें-महापौर ने मुफ्त राशन वितरण के लिए की समन्वय बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.