नई दिल्ली: राजधानी के डाबर एन्क्लेव के शहीद कर्नल सुरेंद्र सिंह मार्ग की हालत पिछले काफी वक्त से जर्जर थी, जिसकी वजह से यहां आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती थी, लेकिन लोगों की शिकायतों के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने विधायक फंड से इस रोड का निर्माण कराया है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है.
45 लाख की लागत से कराया निर्माण
स्थानीय निवासी सतीश डागर ने बताया कि यह रोड दिल्ली और हरियाणा का कनेक्टिंग रोड है. जिससे दिन भर में सैकड़ों की संख्या में गाड़ियों का आना जाना होता है. पहले इस रोड की जर्जर हालत होने के कारण यहां आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती थी. लेकिन 45 लाख की लागत से कर्नल सुरेंद्र सिंह टी प्वाइंट से राव बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर की दुकान तक यह सड़क बनाई गई है.
रोड बनने से आसपास के गांव के लोगों को मिली सुविधा
वहीं स्थानीय निवासी दलबीर सिंह ने बताया कि इस रोड के बनने से दिल्ली से हरियाणा आना-जाना करने वाले लोग ही नहीं बल्कि आसपास के गांव में रहने वाले लोगों को भी काफी सुविधा मिल रही है. जिसके लिए वह मंत्री कैलाश गहलोत को धन्यवाद दे रहे है.
गड्ढे होने के कारण ढाई से 3 फुट तक भरता था पानी..
गौरतलब है कि सड़क पर पहले काफी गड्ढे हुआ करते थे. जिनमें बरसात के दिनों में 2.5 से 3 फुट तक पानी भर जाता था. लेकिन लोगों की गुहार के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री व नजफगढ़ के विधायक कैलाश गहलोत द्वारा इस सड़क का पुनः निर्माण कराया गया.