ETV Bharat / state

दिल्ली में पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं करोड़ों के फ्लैट के मालिक! - Water scarcity

दिल्ली सरकार पानी को लेकर कितने ही दावे कर लें लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. दिल्ली के द्वारका में लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं, कई बार शिकायत के बाद भी दिल्ली सरकार या जल बोर्ड कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.

Water crisis Delhi
जल संकट दिल्ली
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 8:09 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका के सेक्टर-12 द्वारका कुंज अपार्टमेंट में करोड़ों के फ्लैट के मालिक पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने इस बात का रियलिटी चेक करने के लिए सोसाइटी जाना बेहतर समझा, जहां सोसाइटी वालों ने बताया कि लगभग पिछले डेढ़-दो महीने से वह लोग पानी की किल्लत से परेशान हो रहे हैं. क्योंकि उनकी सोसाइटी में पानी आने का कोई नियम या टाइम नहीं है. कभी पानी एक दिन छोड़कर आता है तो कभी 2 दिन छोड़कर आता है और जब आता भी है तो यह सिर्फ एक या दो घंटे के लिए आता है.

बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं करोड़ों के फ्लैट के मालिक!

15 मई से हो रही है पानी की किल्लत

फ्लैट नंबर 16 में रहने वाले दिग्विजय पाठक ने बताया कि उनकी सोसाइटी में 15 मई से पानी की किल्लत हो रही है. जिसमें कभी एक दिन तो कभी 2 दिन छोड़कर पानी आता था और जब आता था तो मुश्किल से 100 या 50 लीटर पानी ही मिल पाता था. उनके अनुसार द्वारका की इस सोसाइटी में पानी की किल्लत का सबसे बड़ा जिम्मेदार जल बोर्ड के ऐई अशोक कुमार और स्थानीय विधायक गुलाब सिंह हैं. पाठक के अनुसार स्थानीय विधायक का कहना है कि द्वारका की सोसाइटी से उन्हें एक भी वोट नहीं मिलता इसलिए पानी नहीं देंगे.

शिकायत पर नहीं लिया गया कोई एक्शन

वहीं सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी मदन लाल बैरवा ने बताया कि उन्होंने और उनकी सोसाइटी के लोगों ने मेल भेज कर और कई बार लेटर दिल्ली जल बोर्ड और दिल्ली जल बोर्ड के चेयरमैन राघव चड्ढा तक पहुंचाया है लेकिन इसको लेकर किसी ने भी कोई एक्शन नहीं लिया है. वहीं इन लोगों से बार-बार शिकायत करना तो मानो ऐसा लग रहा है कि भैंस के आगे बीन बजाए जा रही हो, जो उन्हें बिल्कुल भी सुनाई नहीं दे रही है.

बुजुर्ग दंपत्ति भी हो रहे हैं परेशान

फ्लैट नंबर 109 में रहने वाली 60 साल की विनोद ने बताया कि उनके घर में वह और उनके हसबैंड रहते हैं. जो पानी कम से कम इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उन लोगों को हमेशा पानी की किल्लत और परेशानी से जूझना पड़ता है.

हर तरफ से दिल्ली की जनता हो रही है परेशान

दिल्ली के मौजूदा हालात देखते हुए दिल्ली की जनता हर तरफ से परेशान हो रही है, फिर चाहे वह कोरोना या फिर गर्मी हो या पानी की किल्लत यह सड़कों की जर्जर हालत आदि. इन समस्याओं पर सुनवाई करने के लिए भी कोई अधिकारी या कोई प्रशासन तैयार नहीं है जो बेहद दुखद और निंदनीय बात है.

नई दिल्ली: द्वारका के सेक्टर-12 द्वारका कुंज अपार्टमेंट में करोड़ों के फ्लैट के मालिक पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने इस बात का रियलिटी चेक करने के लिए सोसाइटी जाना बेहतर समझा, जहां सोसाइटी वालों ने बताया कि लगभग पिछले डेढ़-दो महीने से वह लोग पानी की किल्लत से परेशान हो रहे हैं. क्योंकि उनकी सोसाइटी में पानी आने का कोई नियम या टाइम नहीं है. कभी पानी एक दिन छोड़कर आता है तो कभी 2 दिन छोड़कर आता है और जब आता भी है तो यह सिर्फ एक या दो घंटे के लिए आता है.

बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं करोड़ों के फ्लैट के मालिक!

15 मई से हो रही है पानी की किल्लत

फ्लैट नंबर 16 में रहने वाले दिग्विजय पाठक ने बताया कि उनकी सोसाइटी में 15 मई से पानी की किल्लत हो रही है. जिसमें कभी एक दिन तो कभी 2 दिन छोड़कर पानी आता था और जब आता था तो मुश्किल से 100 या 50 लीटर पानी ही मिल पाता था. उनके अनुसार द्वारका की इस सोसाइटी में पानी की किल्लत का सबसे बड़ा जिम्मेदार जल बोर्ड के ऐई अशोक कुमार और स्थानीय विधायक गुलाब सिंह हैं. पाठक के अनुसार स्थानीय विधायक का कहना है कि द्वारका की सोसाइटी से उन्हें एक भी वोट नहीं मिलता इसलिए पानी नहीं देंगे.

शिकायत पर नहीं लिया गया कोई एक्शन

वहीं सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी मदन लाल बैरवा ने बताया कि उन्होंने और उनकी सोसाइटी के लोगों ने मेल भेज कर और कई बार लेटर दिल्ली जल बोर्ड और दिल्ली जल बोर्ड के चेयरमैन राघव चड्ढा तक पहुंचाया है लेकिन इसको लेकर किसी ने भी कोई एक्शन नहीं लिया है. वहीं इन लोगों से बार-बार शिकायत करना तो मानो ऐसा लग रहा है कि भैंस के आगे बीन बजाए जा रही हो, जो उन्हें बिल्कुल भी सुनाई नहीं दे रही है.

बुजुर्ग दंपत्ति भी हो रहे हैं परेशान

फ्लैट नंबर 109 में रहने वाली 60 साल की विनोद ने बताया कि उनके घर में वह और उनके हसबैंड रहते हैं. जो पानी कम से कम इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उन लोगों को हमेशा पानी की किल्लत और परेशानी से जूझना पड़ता है.

हर तरफ से दिल्ली की जनता हो रही है परेशान

दिल्ली के मौजूदा हालात देखते हुए दिल्ली की जनता हर तरफ से परेशान हो रही है, फिर चाहे वह कोरोना या फिर गर्मी हो या पानी की किल्लत यह सड़कों की जर्जर हालत आदि. इन समस्याओं पर सुनवाई करने के लिए भी कोई अधिकारी या कोई प्रशासन तैयार नहीं है जो बेहद दुखद और निंदनीय बात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.