नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट पर दिल्ली कस्टम के अधिकारियों ने काबुल से आए 2 अफगानी यात्रियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 4 किलो 790 ग्राम ड्रग्स बरामद हुई है.
10 करोड़ बताई जा रही है कीमत..
कस्टम प्रवक्ता के अनुसार दोनों यात्रियों द्वारा ग्रीन चैनल क्रॉस करने पर कस्टम अधिकारियों को उन पर शक हुआ, जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने उन्हें रोककर उनकी जांच की. जांच के दौरान कस्टम अधिकारियों ने उनके द्वारा पहनी गई जैकेट से यह ड्रग्स बरामद किया. जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ से भी ज्यादा की बताई जा रही है.
एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त किया ड्रग्स
पूछताछ में दोनों यात्री इस ड्रग्स के संबंध में कोई जवाब नहीं दे पाए. जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुए ड्रग्स को एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत जब्त कर लिया, वही दोनों यात्रियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पूछताछ कर रहे हैं अधिकारी
फिलहाल कस्टम अधिकारी अभी भी इनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये कितने समय से स्मगलिंग कर रहे हैं और अपनी पिछली यात्राओं में वह लोग अब तक कितना ड्रग्स स्मगल कर चुके हैं.