ETV Bharat / state

दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने किया 34.17 लाख के सनसनीखेज लूट का खुलासा, दो गिरफ्तार - दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 34 लाख की लूट का खिलासा किया

दिल्ली की क्राइम ब्रांच टीम ने सराय रोहिल्ला इलाके में हुए 34 लाख से ज्यादा की लूट का खुलासा करते हुए लूट को अंजाम दने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. ये लुटेरे व्यापार में नुकसान की भरपाई करने के लिए लूट को अंजाम दिया था.

Delhi crime branch unveils loot of 34 lakhs
Delhi crime branch unveils loot of 34 lakhs
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 10:35 AM IST

नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम ने सराय रोहिल्ला इलाके में हुए 34.17 लाख की सनसनीखेज लूट को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को धर दबोचा है. जिनकी पहचान सैय्यद इमरान और राहुल सिक्का उर्फ पंजाबी के रूप में हुई है. इनके कब्जे से 7.06 लाख रुपये और वारदात में इस्तेमान स्कूटी और मोबाइल को भी बरामद किया है. दोनों ने व्यापार में हुए नुकसान की भरपाई के लिए लूट की घटना को अंजाम दिया था.

डीसीपी अमित गोयल के अनुसार 23 जून को घंटा घर सब्जी मंडी निवासी विक्की गुप्ता ने सराय रोहिल्ला थाने में लूट की शिकायत दी थी, जिसमें बताया गया कि वह विजय सिंह राठौर के ऑफिस में काम करते हैं. विजय का न्यू रोहतक रोड पर मनी ट्रांसफर का ऑफिस है. रात करीब साढ़े नौ बजे वह स्कूटी लेकर ऑफिस से पंजाबी बाग घंटा घर सब्जी मंडी जा रहे थे. इसी दौरान स्कूटी की डिग्गी में 34.17 लाख रुपये थे और पीछे से आए बदमाशों ने उन्हें घेरकर रुपये लूटकर फरार हो गए.

लोकल पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर शिवराज बिष्ट की टीम भी गुत्थी को सुलझाने में लग गई. सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि वारदात के बाद आरोपी इंद्रलोक की ओर भागे हैं. मुखबिर से मिली सूचना के बाद पता चला कि आरोपी यमुनापार और यूपी के गाजियाबाद के लोनी के रहने वाले हैं. पुलिस को पता चला की वारदात के बाद आरोपी उत्तराखंड घूम रहे हैं. जानकारी के बाद पुलिस ने टीम गठित कर उत्तराखंड भेज दिया, जहां पुलिस ने आरोपियों को ट्रैक कर उन्हें धर दबोचा. पुलिस की पूछताछ में आरोपी इमरान ने बताया वह स्लीपर और लेडी गारमेंट्स के ऑनलाइन व्यापार में शामिल था, जिसमें उसे चार लाख रुपये का नुकसान हुआ. इससे उबरने के लिए उसने दोस्तों से पांच लाख का कर्ज ले लिया. अब वही दोस्त अपनी रकम को वापस करने के लिए दवाब दे रहे थे. इस वजह से उसे रुपयों की सख्त जरूरत थी.

फिर उसने सीलमपुर निवासी दोस्त आमिर को अपनी स्थिति के बारे में बताया. उसने इस परेशानी से बाहर निकलने के लिए लूटपाट करने का रास्ता दिखाया. साथ ही उसने बताया कि अगर हवाला का पैसा लूटता है, तो पीड़ित मामले की शिकायत पुलिस में नहीं करेगा. यह बात उसने अपने स्कूल के क्लासमेट राहुल सिक्का को बतायी फिर दोनों ने मिलकर लूट की साजिश को अंजाम दिया. वारदात के समय आमिर और नदीम दूसरी स्कूटी पर दूर मौजूद रहे. लूट के बाद रकम को शाहदरा के एक होटल में बांट लिया गया. इमरान और राहुल को 8-8 लाख जबकि आमिर व नदीम ने 9-9 लाख से अधिक की रकम बांट ली. इसके बाद भी आमिर ने पुलिस का डर दिखाकर इमरान व राहुल से दो-दो लाख रुपये उनके हिस्से में से और ले लिये. लूट के बाद दोनों आरोपियों ने पहाड़ों पर चले गए जहां जमकर मौजमस्ती की. आरोपी कभी हिमाचल प्रदेश के मनाली और शिमला तो कभी उत्तराखंड के ऋषिकेश, हरिद्वार, देहरादून और मसूरी में मौजमस्ती की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम ने सराय रोहिल्ला इलाके में हुए 34.17 लाख की सनसनीखेज लूट को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को धर दबोचा है. जिनकी पहचान सैय्यद इमरान और राहुल सिक्का उर्फ पंजाबी के रूप में हुई है. इनके कब्जे से 7.06 लाख रुपये और वारदात में इस्तेमान स्कूटी और मोबाइल को भी बरामद किया है. दोनों ने व्यापार में हुए नुकसान की भरपाई के लिए लूट की घटना को अंजाम दिया था.

डीसीपी अमित गोयल के अनुसार 23 जून को घंटा घर सब्जी मंडी निवासी विक्की गुप्ता ने सराय रोहिल्ला थाने में लूट की शिकायत दी थी, जिसमें बताया गया कि वह विजय सिंह राठौर के ऑफिस में काम करते हैं. विजय का न्यू रोहतक रोड पर मनी ट्रांसफर का ऑफिस है. रात करीब साढ़े नौ बजे वह स्कूटी लेकर ऑफिस से पंजाबी बाग घंटा घर सब्जी मंडी जा रहे थे. इसी दौरान स्कूटी की डिग्गी में 34.17 लाख रुपये थे और पीछे से आए बदमाशों ने उन्हें घेरकर रुपये लूटकर फरार हो गए.

लोकल पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर शिवराज बिष्ट की टीम भी गुत्थी को सुलझाने में लग गई. सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि वारदात के बाद आरोपी इंद्रलोक की ओर भागे हैं. मुखबिर से मिली सूचना के बाद पता चला कि आरोपी यमुनापार और यूपी के गाजियाबाद के लोनी के रहने वाले हैं. पुलिस को पता चला की वारदात के बाद आरोपी उत्तराखंड घूम रहे हैं. जानकारी के बाद पुलिस ने टीम गठित कर उत्तराखंड भेज दिया, जहां पुलिस ने आरोपियों को ट्रैक कर उन्हें धर दबोचा. पुलिस की पूछताछ में आरोपी इमरान ने बताया वह स्लीपर और लेडी गारमेंट्स के ऑनलाइन व्यापार में शामिल था, जिसमें उसे चार लाख रुपये का नुकसान हुआ. इससे उबरने के लिए उसने दोस्तों से पांच लाख का कर्ज ले लिया. अब वही दोस्त अपनी रकम को वापस करने के लिए दवाब दे रहे थे. इस वजह से उसे रुपयों की सख्त जरूरत थी.

फिर उसने सीलमपुर निवासी दोस्त आमिर को अपनी स्थिति के बारे में बताया. उसने इस परेशानी से बाहर निकलने के लिए लूटपाट करने का रास्ता दिखाया. साथ ही उसने बताया कि अगर हवाला का पैसा लूटता है, तो पीड़ित मामले की शिकायत पुलिस में नहीं करेगा. यह बात उसने अपने स्कूल के क्लासमेट राहुल सिक्का को बतायी फिर दोनों ने मिलकर लूट की साजिश को अंजाम दिया. वारदात के समय आमिर और नदीम दूसरी स्कूटी पर दूर मौजूद रहे. लूट के बाद रकम को शाहदरा के एक होटल में बांट लिया गया. इमरान और राहुल को 8-8 लाख जबकि आमिर व नदीम ने 9-9 लाख से अधिक की रकम बांट ली. इसके बाद भी आमिर ने पुलिस का डर दिखाकर इमरान व राहुल से दो-दो लाख रुपये उनके हिस्से में से और ले लिये. लूट के बाद दोनों आरोपियों ने पहाड़ों पर चले गए जहां जमकर मौजमस्ती की. आरोपी कभी हिमाचल प्रदेश के मनाली और शिमला तो कभी उत्तराखंड के ऋषिकेश, हरिद्वार, देहरादून और मसूरी में मौजमस्ती की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.